डाॅ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जोया के ब्लाक संसाधन केंद्र नारंगपुर मंे क्षेत्र के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के हेडमास्टरों को स्कूलों मंे निशुल्क बांटी जाने वाली यूनिफार्म की बाबत प्रशिक्षण दिया गया।
ठेकेदार से ड्रेस पर लेने रिपोर्टः बीईओ अमरेश
इसमें जोया की बीईओ अमरेश ने कहा कि हेडमास्टर जीओ के मुताबिक प्रबंध समिति के अध्यक्ष के साथ यूनिफार्म तैयार कराएं। कपड़ा खरीदकर स्वयं सहयता समूह के द्वारा यूनिफार्म सिलवाई जाएं। किसी भी दशा में ड्रेस ठेकेदार से न ली जाएं, वरना ठेेकेदार संग हेडमास्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।
भुगतान एकाउंटपेयी चैकः एओ विजय वीर सिंह
वित्त एवं लेखाधिकारी विजयवीर सिंह ने कहा कि सभी भुगतान एकाउंटपेयी चैक के माध्यम से किया जाए, वरना संबंधित से रिकवरी के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर वरिष्ठ एबीआरसी सतेंद्र सिंह, धर्मपाल सिंह, सुरेश सिंह, मुकेश चैधरी, रामकिशोर, हरकेश, धर्मेंद्र भारती, शमीम अहमद, मो. हारून, मुरसल हुसैन, विशारद हुसैन, रविराज सिंह, दिनकर सिंह, अनुजा, अरबईन, सुमन देवी आदि मौजूद थे।