डाॅ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कहा कि स्कूलों में एक से 15 जुलाई तक प्रत्येक दशा में निःशुल्क यूनिफार्म का वितरण कराया जाये। निःशुल्क यूनिफार्म का वितरण करने हेतु वित्तीय नियमों का पालन करते हुए बाजार से उच्च गुणवत्तायुक्त कपड़े का क्रय कर बच्चों के नाप के अनुसार क्षेत्र में उपलब्ध स्वयं सहायता समूह/महिला समूह से अनिवार्यतः प्राथमिकता के आधार पर सिलाई कराई जाये। किसी भी दशा में रेडीमेड निःशुल्क यूनिफार्म क्रय नही की जाये। यदि कोई ठेकेदार/सप्लायर विद्यालयों में आपूर्ति करते हुए पाया जाये तो तत्काल एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई की जाए।
जनपदीय समिति की बैठक
शैक्षिक सत्र 2019-20 में जनपद के परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक तथा राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं को उच्च गुणवत्तयुक्त 02 सैट निःशुल्क यूनिफाॅर्म का वितरण कराये जाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपदीय समिति की बैठक हुई।
बीएसए ने आख्या पेश की
बैठक में बीएसए गौतम प्रसाद ने जनपदीय समिति के समक्ष शैक्षिक सत्र 2018-19 में छा़त्र-छात्राओं को निःशुल्क यूनिफार्म का वितरण तथा शैक्षिक सत्र 2019-20 में जनपद के परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को प्रति सैट रुपये 300 की दर से गुणवत्तयुक्त 02 सैट निःशुल्क यूनिफाॅर्म का वितरण कराये जाने हेतु सत्यापन आख्या प्रस्तुत की।
एक लाख की ड्रेस के लिए कोटेशन प्रक्रिया
उन्होंने शासनादेश मंे डेªस क्रय समिति की व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बीस हजार या उससे अधिक अनुमानित व्यय होने पर यूनिफार्म वितरण हेतु कोटेशन प्राप्त कर एवं एक लाख रुपये या उससे अधिक अनुमानित व्यय होने पर टेण्डर प्रक्रिया के माध्यम से क्रय करने की कार्यवाही की जायेगी। कोटेशन प्राप्त करने हेतु पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
विद्यालय प्रबन्ध समिति रखेगी नजर
विद्यालय प्रबन्ध समिति सुनिश्चित करेगी कि किसी भी दशा में रेडीमेड यूनिफार्म क्रय नहीं की जाये एवं प्रत्येक बच्चे की यूनिफार्म हेतु नाप का विवरण पंजिका में अंकित किया जाये तथा बच्चे के हस्ताक्षर कराये जायें। प्रधानाध्यापक के द्वारा विद्यालय में प्राप्त यूनिफार्म का वितरण भौतिक परीक्षण के उपरान्त स्टाॅक रजिस्टर में दर्ज किया जायेगा तथा विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक बुलाकर उन्हें अवगत कराया जायेगा तथा उन्हें युनिफार्म दिखाई जायेगी एवं सभी सदस्यों के हस्ताक्षर प्राप्त किये जायेंगे।
जनप्रतिनिधियों से कराएं ड्रेस का वितरण
विद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा की प्रत्येक विद्यालय में यूनिफार्म का वितरण संासद/ विद्यायक/अन्य जन प्रतिनिधिगण द्वारा बच्चों के अभिभावकों की उपस्थिति में ही कराया जाये।
अनियमितता पर रिपोर्ट संग रिकवरी भी
यूनिफार्म वितरण में अनियमित्ता पाये जाने पर विद्यालय स्तर पर निरीक्षण के समय यूनिफार्म वितरण में अनियमित्ता पाये जाने पर, रेडीमेड यूनिफार्म क्रय करने पर सैम्पल न मिलने पर अथवा नकद भुगतान किये जाने की स्थिति में सम्बन्धित प्र0अ0/अध्यक्ष विद्यालय प्रबन्ध समिति के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर भुगतान की धनराशि की पूर्ण रिकवरी की कार्यवाही खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा की जायेगी तथा इसकी सूचना जनपद स्तरीय समिति को भी तत्काल उपलब्ध कराई जायेगी।
इस मौके पर मौजूद रहे
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह, प्रतिनिधि प्रबन्धक, उद्योग विभाग अभिषेक वर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी वीरेन्द्र सिंह, प्राचार्य डायट/जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी विमल कुमार, डी0सी0 मनरेगा अरूण कुमार उपाध्याय, वित्त एवं लेखाधिकारी विजयवीर सिंह, प्रभारी सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी केके शर्मा, जिला समन्वयक सामु.सह मदनपाल सिंह उपस्थित रहें।