डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय वाजिदपुर ब्लाक धनौरा की होनहार शिक्षिका मीनू पंवार को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।
अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह
देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में अभ्युदय वात्सल्य समिति द्वारा दो दिवसीय अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं नवाचारी शिक्षक सम्मान समारोह मंथन का आयोजन किया गया। जिसमे देश -प्रदेश के नवाचारी शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। देश भर से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश ,दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब आदि से आए राज्य पुरस्कार और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षको ने प्रतिभाग किया।
इससे पूर्व नेपाल में सम्मानित हुईं थीं मीनू पंवार
समारोह का आयोजन अभ्युदय वात्सल्य समिति की कॉर्डिनेटर डॉ. गार्गी मिश्रा और संजय वत्स ने किया। जिला अमरोहा से इस समारोह में नेपाल सम्मानित और दो बार की आईसीटी राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका मीनू सिंह पंवार ने प्रतिभाग किया और अपना व्याख्यान और प्रस्तुति दी।
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक रहे मुख्य अतिथि
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ. मदन कौशिक और उत्तराखंड एससीईआरटी की निदेशक श्रीमती पुष्पा देवी थी। शिक्षिका को उनके व्याख्यान और प्रस्तुति के लिए मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व मीनू पंवार ने शांतिकुंज हरिद्वार में भारतीय शिक्षक मंडल के शैक्षिक शिविर में भी अमरोहा जिले का प्रतिनिधित्व किया।