डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
डाइट प्राचार्य रामाज्ञा कुमार और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता संवर्द्धन हेतु सत्र 2018-2019 में संचालित शिक्षा कायाकल्प (ग्रेडेड लर्निंग) कार्यक्रम में उल्लेखनीय योगदान करने वाले डिस्ट्रिक रिसार्स पर्सन और ब्लाक रिसार्स पर्सन को सम्मानित किया।
श्री मोती सिंह इंस्टीट्यूट में हुआ आयोजन
8 जून को श्री मोती सिंह इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी अदलपुर ताज के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ बीएसए श्री गौतम प्रसाद ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर और माल्यापर्ण कर किया।
शैक्षिक गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार
जिला समन्वयक प्रशिक्षण आनंद पाल सिंह यादव ने बताया कि ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम के तहत कक्षा 1 व 2 में 27593 बच्चों की जांच की गई, 1082 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। 1077 स्कूलों को कवर करते हुए 67 दिवसों में शिक्षण किया गया। 1345 अनुश्रवण विजिट की गई। जबकि कक्षा 3 से 5 में कुल 24849 बच्चों की जांच की गई, 1081 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। 1077 स्कूलों को कवर करते हुए 67 दिवसों में शिक्षण किया गया। 1345 अनुश्रवण विजिट की गई। शैक्षिक गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ।
लगन के साथ शिक्षण का आह्वान
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाइट प्राचार्य रामाज्ञा कुमार ने शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए लगन के साथ शिक्षण का आह्वान किया। बीएसए गौतम प्रसाद ने भी शिक्षकों को प्रेरित किया। दोनों अधिकारियों ने संबंधितों को सम्मानित किया। प्रथम संस्था के मंडल समन्वयक सुशील कुमार मौर्य ने कार्यक्रम की उपलब्धि पर रोशनी डाली। जिला समन्वयक सर्वेश कुमार ने आगामी कार्यक्रम की रणनीति पर रोशनी डाली।
इन्होंने भी विचार व्यक्त किए
बीईओ मुकेश कुमार, राकेश कुमार गौड़ और श्रीमती अमरेश ने भी विचार व्यक्त किए। सफल संचालन डीसी सामुदायिक सहभागिता मदन पाल सिंह ने किया। आयोजन में ब्रजपाल सिंह, सुरेश सिंह, मोहित वर्मा, गजेंद्र सिंह, मधुलता श्रीवास्तव ने सहयोग किया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर श्री मोती सिंह इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी के प्राचार्य अमित कुमार, डायट प्रवक्ता रामाशंकर, धर्मेंद्र भारती, संजीव यादव, जगवीर सिंह, रेखा रानी, जयवेंद्र सिंह, राजेश पांडेय, विवेक चैधरी, संजय कुमार, धर्मपाल सिंह, महेंद्र सिंह, नखराज यादव, डाॅ. पृथी सिंह, हरिराज सिंह, शीशपाल सिंह, सतेंद्र सिंह, सुरेंद्र, शमीम अहमद आदि मौजूद थे।