डाॅ. दीपक अग्रवाल
लखनऊ । ( सन शाइन न्यूज)
लखनऊ में पिछले 3 दिनों से चली आ रही प्रदेश स्तरीय योग प्रतियोगिता का आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन समापन हुआ। यह योग प्रतियोगिता जनपद अमरोहा के लिए गौरवपूर्ण रही, जिसमें जनपद से प्रतिभागी छात्र- छात्रा और महिला शिक्षक को सफलता प्राप्त हुई।
प्रदेश स्तर पर आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में प्रत्येक जिले से बालक बालिकाओं और शिक्षक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें 19 जून को बालक और पुरुष शिक्षकों की प्रतियोगिता संपन्न कराई गई और 20 जून को बालिकाओं और महिला शिक्षकों की प्रतियोगिता हुई।
छात्रा दीपिका, छात्र नितिन और शिक्षिका मीनू चमके
जनपद अमरोहा से बालिका वर्ग में दीपिका ने प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वही छात्र नितिन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और शिक्षकों की प्रतियोगिता मे शिक्षिका मीनू सिंह पंवार ने विजय प्राप्त करके जनपद अमरोहा का परचम प्रदेश स्तर पर लहराया। विजयी दोनों छात्र प्राथमिक विद्यालय तिगरी, ब्लॉक गजरौला के कक्षा 5 के विद्यार्थी हंैं तथा मीनू सिंह पंवार, उच्च प्राथमिक विद्यालय वाजिदपुर मे सहायक शिक्षिका के रूप मे कार्यरत है।
सभी को शिक्षा निदेशक ने सम्मानित किया
आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में विजयी छात्र- छात्रा, शिक्षिका मीनू सिंह पंवार और योग शिक्षक जोगेन्द्र सिंह को बेसिक शिक्षा निदेशक संजय सिन्हा और संयुक्त शिक्षा निदेशक अजय सिंह द्वारा मैडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए।
योग प्रशिक्षक जोगेंद्र का विशेष सम्मान
छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उनके योगा प्रशिक्षक जोगेन्द्र सिंह, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय तिगरी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने इन दोनों बालक बालिकाओं को इस प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण दिया था और गर्मियों की छुट्टियां होने के बाद भी विद्यालय में एक माह से लगातार समर कैंप का आयोजन करके दोनों छात्रों कों प्रशिक्षित किया गया था।