डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
सीएमओ डॉ.आरसी शर्मा ने कहा कि तंबाकू एवं उससे बनने वाले उत्पाद के सेवन से व्यक्ति को कैंसर जैसी भयानक बीमारी होती है और इस बीमारी की चपेट में आने से इंसान न ही जी पाता है और ना ही मर पाता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए इसके प्रति जागरूकता ही एकमात्र साधन है।
सीएमओ कार्यालय के सभागार में कार्यशाला का आयोजन
7 जून को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएमओ कार्यालय के सभागार में तंबाकू निषेध विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें सीएमओ ने तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।
जागरूकता ही मात्र उपाय
तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल प्रभारी डॉ० देवीदास ने इस भयानक बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वह नियमित तौर पर वर्ष में कम से कम सत्तर स्कूल-कॉलेजों में तंबाकू एवं उससे बनने वाले उत्पादों के प्रति लोगों को जागरूक करते हैं और अनेक कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं ।
कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ० प्रशांत राजपूत ने प्रोजेक्टर के माध्यम से तंबाकू एवं उससे बनने वाले उत्पादों के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए उसके नुकसान एवं होने वाले कैंसर पर विस्तारपूर्वक बताया।
कविता से तंबाकू पर चोट
शिक्षक एवं लेखक मरगूब हुसैन ने स्वरचित कविता के माध्यम से तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान पर मनमोहक ढंग से प्रकाश डालते हुए कहा कि-
नशा बर्बादी की जड़ होती है, सुन लो सब बुजुर्ग और भाई।
जिसने तंबाकू का नशा किया, जिंदगी उसने अपनी यूं ही गंवाई।
गुटखा, तंबाकू नुकसान करते हैं, इन सबने हमको बीमारी लगाई।
नशे में इंसान होश हवाश खोता है, इसने ही सुध-बुध है भुलाई।
जो धूम्रपान हमेशा करते हैं, जीवन में उनके बस बर्बादी आई।
नशे से बिगड़ती सेहत है, और इसने ही आर्थिक तंगी है दिलाई।
नशे की आदत जिसने डाली, असमय उसने अपनी मौत बुलाई।
जन जन में जागरूकता लाके, देश से अब नशे की करो विदाई।
नशा मुक्ति अभियान चलाकर, इसके खतरे की अब करो रूसवाई।
ये आग नहीं अब लगने देंगे, इसने ही सुहागिनों की मांग मिटाई।
नशा करके जो खुश होता है, उसने बस अपनी सुख चैन गवाई।
जो नशे के थपेड़े घर लाता है, उसका मान सम्मान सब हुआ हवाई।
जन जन की चाहत है, नशा मुक्त भारत अब सब ने आवाज उठाई।
आओ सब मिलकर छेड़े अभियान, नशा की लत की करें सफाई।
धूम्रपान सड़क दुर्घटना का कारण
जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल जग्गा ने बताया कि तंबाकू उत्पादन के सेवन से लापरवाही में अनेक बार सड़क दुर्घटनाएं हो जाती है। ऐसे में तंबाकू सेवन इंसान को शारीरिक, आर्थिक, सामाजिक सभी प्रकार की परेशानियां उत्पन्न करती हैं। रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ० जीपी सिंह ने कहा कि तंबाकू निषेध के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने की आवश्यकता है और इसके लिए स्कूल कालेजों का बेहतरीन प्रयोग किया जा सकता है। भारतीय निस्वार्थ सेवा समिति के अध्यक्ष अरविंद श्रोत्रिय ने भी जागरूकता पर बल दिया।
इन्होंने भी विचार व्यक्त किए
इस अवसर पर डॉ० अविनाश चैहान, पत्रकार विनीत अग्रवाल, आईडी जोशी, अफजल सिद्दीकी सुरभि भार्गव आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार डॉ दीपक अग्रवाल ने किया।
इस मौके पर आर्य समाज के प्रधान नत्थू सिंह, राजनाथ गोयल, विपुल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, उषा भागर्व, रेखा रानी, अर्चना अग्रवाल, प्रहलाद सिंह सीपी सिंह, दीप कुमार गिरि, शाज, सचिन आदि मौजूद रहे।