डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने लापरवाही पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की दो वार्डन की सेवाएं समाप्त कर दी हैं।
अमरोहा व हसनपुर वार्डन पर गिरी गाज
गौरतलब है कि जिले में आठ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का संचालन होता है। इनमें शिक्षिकाओं की नियुक्ति जिलाधिकारी द्वारा अनुबंध पर की जाती है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि लगातार लापरवाही पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अमरोहा ग्रामीण की वार्डन फरेहा नज्म और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हसनपुर की वार्डन साधना शर्मा की सेवाएं समाप्त कर दी गई।
बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश
बीएसए ने अपने कार्यालय मंे जिले के सभी कस्तूरबा विद्यालयों की बैठक आयोजित कर शतप्रतिशत नामांकन करने, भवनों की रंगाई पुताई कराने, सीसीटीवी कैमरे लगवाने, बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने आदि के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि सीएम की समीक्षा बैठक में छात्राओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के आदेश दिए गए हैं।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर डीसी प्रशांत कुमार, बीईओ राकेश गौड़, वार्डेन सीमा सिंह, भाग्यवती, सविता, अलका, मीनाक्षी, मोहनवती, लेखकार मनीष, निपेंद्र, अनुज, फरमीदा, प्रीति आदि मौजूद थे।