डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा परिषद के अमरोहा के वरिष्ठ शिक्षक, लेखक,ं कवि, पर्यावरण व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. यतींद्र कटारिया विद्यालंकार को भोपाल में स्थित ऐतिहासिक संस्था हिंदी भवन के सभागार में मध्य प्रदेश के कानून एवं सूचना व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा द्वारा प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार राष्ट्रीय आरिणी साहित्य सम्मान से अलंकृत किया गया।
यतींद्र के योगदान और कार्यों का स्मरण किया गया
इस अवसर पर डॉ. यतींद्र कटारिया विद्यालंकार के शैक्षिक सामाजिक पर्यावरण व सामाजिक क्षेत्र में के किए गए योगदान की सराहना की गई तथा उनके द्वारा राष्ट्रीय एकता व सद्भावना एवं युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए किए गए कार्यों का भी स्मरण किया गया।
51 विभूतियों को दिया गया राष्ट्रीय सम्मान
डॉ यतींद्र कटारिया विद्यालंकार एवं वर्ष 2018 की आईएएस टॉपर सिद्धि जयंत देशमुख सहित कई विश्वविद्यालयों के कुलपतियों सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा विभिन्न क्षेत्र की हस्तियों को राष्ट्रीय आरिणी सम्मान से अलंकृत किया, उत्तर प्रदेश से सम्मान प्राप्त करने वाले डॉ यतींद्र कटारिया अकेले व्यक्ति थे जबकि 18 राज्यों की 51 हस्तियों को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया ।
यूथ आईकॉन क्षमा शर्मा भी मौजूद रहीं
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मध्य प्रदेश सरकार के विधि सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा तथा प्रख्यात साहित्यकार एवं हिंदी भवन भोपाल के अध्यक्ष डॉ कैलाश चंद्र पंत एवं यूथ आईकॉन के रूप में विश्व भर में प्रसिद्ध क्षमा शर्मा आदि विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई।
मीनू पांडे की पुस्तक आयाम जिदंगी के का विमोचन भी
समारोह में प्रसिद्ध साहित्यकार वह आरिणी फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ मीनू पांडे नयन की नव कृति आयाम जिंदगी के का अतिथियों ने विमोचन किया।