डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
श्री धार्मिक रामडोल कमेटी (रजि०) अमरोहा के तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी से अगले दिन 25 अगस्त को नगर में निकलने वाली भव्य एवं पारंपरिक रामडोल शोभा यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई है । जिसके संबंध में कमेटी ने शोभायात्रा के मार्गों, मंदिरों पर विशेष सफाई व्यवस्था, चूना आदि का छिड़काव कराना तथा प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराने के संबंध में पालिकाध्यक्षा श्रीमती शशि जैन को ज्ञापन सौंपा है ।
25 अगस्त को निकलेगी रामडोल शोभायात्रा
पूर्व निर्धारित समयानुसार गुरुवार को श्री धार्मिक रामडोल कमेटी (रजि०) अमरोहा के अध्यक्ष पंडित कपिल शर्मा के नेतृत्व में कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल नगर पालिका परिषद अमरोहा की अध्यक्षा श्रीमती शशि जैन के आवास पर उनसे मिला और उन्हें रामडोल शोभा यात्रा के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा है । ज्ञापन में कहा गया है कि इस वर्ष आगामी 25 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी से अगले दिन नगर के मोहल्ला कोट स्थित रियासत वाला मंदिर से रामडोल शोभायात्रा भव्य एवं पारंपरिक रूप से प्रारंभ होगी । जो मोहल्ला चिल्ला, कोट चैराहा, शफात पोता, बेगम सराय, कटरा, बाजार गुजरी, बसावन गंज, कोतवाली, मछरट्टा, बड़ा बाजार, गंगा मंदिर, जट बाजार, तहसील, चैक, शाही चबूतरा, काला कुआं,रज्जाक बाजार से होती हुई पनवाड़ी स्थित यादव मंदिर पर समाप्त होगी ।
प्रकाश व सफाई की व्यवस्था कराएं
इस संबंध में नगर पालिका परिषद से साफ सफाई व्यवस्था,प्रकाश व्यवस्था एवं शोभायात्रा के मार्गो की मरम्मत करने के संबंध में मांग की गई । ज्ञापन में कहा गया कि शोभायात्रा के मार्ग में पड़ने वाले प्रत्येक मंदिरों पर विशेष सफाई व्यवस्था, चूना आदि का छिड़काव करना, प्रकाश व्यवस्था की भी नगर पालिका की ओर से व्यवस्था कराई जाए । इस पर पालिका अध्यक्षा श्रीमती शशि जैन ने कमेटी को पूर्णतया आश्वस्त किया और कहा कि गत वर्षो से भी अच्छी व्यवस्था इस वर्ष शोभायात्रा में नगरपालिका की ओर से की जाएगी।
ज्ञापन देने वालों में शामिल रहे
इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में कमेटी के महामंत्री मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पीयूष शर्मा, मीडिया प्रभारी मनु शर्मा (एडवोकेट), अमित रस्तोगी, विवेक शर्मा, अजय चतुर्वेदी, कुंवर विनीत अग्रवाल, संजय गर्ग, अनुज शर्मा, वासु दीक्षित, दीपक बंसल, राज शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।