डाॅ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने 16 जुलाई को स्कूलों का निरीक्षण किया। अव्यवस्था मिलने पर उन्होंने आधा दर्जन से अधिक टीचरों की वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी है। साथ ही सभी बीईओ को नियमित स्कूलांे का निरीक्षण कर आख्या तलब की है।
सैदपुर इम्मा के स्कूल में छात्र संख्या कम
बीएसए ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय सैदपुर इम्मा मंे सुबह 8.45 बजे तक प्रार्थना नहीं कराई गई। छात्र संख्या भी कम थी और उपस्थिति दर्ज नहीं की गई थी। बच्चों से सफाई कराई जा रही थी। इस लापरवाही पर सभी स्टाफ की वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई है।
गुलड़िया के स्कूल में नहीं बांटे जूते
प्राथमिक विद्यालय गुलड़िया में सफाई ठीक नहीं थी, शिक्षक डायरी भी नहीं मिली। जूतों और मोजो का वितरण नहीं किया गया। प्रधानाध्यापिका जर्रीन अफसर की वेतन वृद्धि पर रोक लगाई गई।
हलपुरा के स्कूल मंे अव्यवस्था
इसके बाद पीपली घोसी और मुसल्लेपुर के स्कूल का निरीक्षण किया गया। यहां सब संतोषजनक मिला। हलपुरा के स्कूल में शिक्षा का स्तर खराब मिला, सफाई भी ठीक नहीं थी। छात्र उपस्थिति कम मिली। समस्त स्टाफ को चेतावनी जारी की गई।