डाॅ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
इन दिनों जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद सक्रियता के साथ स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं। 22 जुलाई को उन्होंने जोया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जग्गा नंगला का निरीक्षण किया और स्वयं खाकर मिड डे मील की गुणवत्ता परखी। जो कि गुणवत्ता पर खरा उतरा।
उपचारात्मक कक्षाओं के संचालन के आदेश
स्कूलों के लगातार निरीक्षण से सुधार नजर आने लगा है। बीएसए ने बताया कि उन्होंने 22 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय जग्गा नंगला का निरीक्षण किया। पंजीकरण 49 के सापेक्ष 16 छात्र मौजूद मिले। जिस पर शिक्षकों को उपस्थिति बढ़ाने के लिए चेताया गया। मिड डे मील मीनू के मुताबिक था। शैक्षिक गुणवत्ता भी ठीक मिली। इसमें और सुधार की सीख दी गई और उपचारात्मक कक्षाओं के संचालन के आदेश दिए गए। हेडमास्टर मनोज कुमार व सहायक अध्यापक राजकुमार मौजूद मिले।
वितरण रजिस्टर पूर्ण नहीं
उन्होंने बताया कि छात्रों को पुस्तकों व जूता मौजा का वितरण किया जा चुका है लेकिन वितरण रजिस्टर पूर्ण नहीं था। स्कूल की मुख्य सड़क पर पानी भरा था जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी से निरीक्षण कर समस्या के समाधान का अनुरोध किया गया है।