डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
श्री धार्मिक रामडोल कमेटी अमरोहा ने आगामी 25 अगस्त को नगर में निकलने वाली ऐतिहासिक व भव्य रामडोल शोभायात्रा में सुरक्षा व चैकसी की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस, महिला पुलिस व सादी वर्दी में पुलिस बल तैनात कराने की मांग पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन तांडा से की है।
एसपी से मिले पदाधिकारी
श्री धार्मिक रामडोल कमेटी अमरोहा का एक प्रतिनिधिमंडल 31 जुलाई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और जिले के कप्तान को आगामी 25 अगस्त को नगर में निकलने वाली भव्य एवं ऐतिहासिक रामडोल शोभायात्रा में चैकसी व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस, महिला व सादी वर्दी में पुलिस फोर्स तैनात कराने संबंधी एक ज्ञापन सौंपा ।
25 अगस्त को निकाली जाएगी रामडोल शोभायात्रा
कमेटी के अध्यक्ष पंडित कपिल शर्मा ने बताया कि श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के उपरांत अगले दिन नगर मे प्रतिवर्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध ,ऐतिहासिक व विशाल रामडोल शोभायात्रा निकली जाती है । जो गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 25 अगस्त को प्रातः रियासत वाला मंदिर मोहल्ला कोट से महाआरती के उपरान्त प्रारंभ होगी। नगर के विभिन्न मुख्य मार्गों से होती हुई मौहल्ला पनवाडी स्थित यादव मंदिर पर रात्रि में समाप्त होगी । जिसमें बाहर के अन्य स्थानों व शहरों से भी हजारों श्रद्धालु उसे देखने को नगर में एकत्रित होते हैं और इस कारण भारी भीड में शांति व्यवस्था भंग होने का अंदेशा बना रहता है । शोभायात्रा में महिलाओं एवं बच्चों की भी संख्या अत्यधिक होती है । इसलिए सुरक्षा व चैकसी की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ महिला व सादी वर्दी में फोर्स की भी व्यवस्था की जानी चाहिए । साथ ही शहर के विशेषकर मोहल्ला कोट,कोट चैराहा, जट बाजार,तहसील, चैक,शाही चबूतरा काला कुआं ,बाजार रज्जाक,मोहल्ला पनवाड़ी आदि जगहों पर भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के साथ वहां पर जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को भी तैनात किया जाए ।
एसपी ने किया आश्वस्त
इस पर पुलिस अधीक्षक ने कमेटी को पूरा आश्वस्त करते हुए कहा कि समय रहते सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल कर ली जाएंगी और स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन के उपरांत शोभायात्रा के मार्ग का एक बार निरीक्षण भी कर लिया जाएगा तथा ऐसे स्थानों को भी चिंहित कर लिया जाएगा ।
इस मौके पर मौजूद रहे
कमेटी के प्रतिनिधि मंडल में रामडोल कमेटी के महामंत्री मनोज अग्रवाल,कोषाध्यक्ष पीयूष शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय चतुर्वेदी,मेला संयोजक विशाल गोयल,मीडिया प्रभारी मनु शर्मा (एडवोकेट), विक्की टण्डन,विवेक शर्मा,प्रदीप शर्मा,संजय गर्ग,वासु दीक्षित,विमल यादव,मनुज गोयल,संजीव गोयल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे ।