डाॅ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेश अधिवक्ता वेलफेयर एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी का विधिवत गठन कर दिया गया । जिसमें चार संरक्षकों सहित 25 वकीलों को स्थान दिया गया है ।
अध्यक्ष मनु और महामंत्री राहुल ने किया गठन
मंगलवार को कचहरी में हुई मीटिंग में उत्तर प्रदेश अधिवक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पंडित मनु शर्मा (एडवोकेट) एवं महासचिव राहुल महेश्वरी (एडवोकेट) ने आपस में मंत्रणा कर सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का विधिवत विस्तार करते हुए गठन किया है।
सचिन बने कोषाध्यक्ष
जिसमें एसोसिएशन का संरक्षक शैलेंद्र कुमार शर्मा,अनिल माथुर,अतुल किशोर सक्सेना एवं अमित कुमार जैन को बनाया गया है। जबकि कोषाध्यक्ष के रूप में सचिन गुप्ता को नियुक्त किया गया है । दिनेश सिंह, खुसरो नदीम, राजीव कुमार गोले, पवन कुमार वर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जबकि संजीव जिंदल, अरविंद जोशी, ईश्वर सिंह बॉबी को उपाध्यक्ष बनाया गया है ।
देवेंद्र पाल संयोजक नियुक्त
संयोजक देवेंद्र पाल सिंह को नियुक्त किया गया । वहीं मंत्री वीर सिंह सैनी, हरजीत सिंह छाबड़ा,अखिलेश शर्मा, कु० ललिता सैनी, गौतम चंद सैनी को जबकि प्रचार मंत्री रिशु दीक्षित,कावेंद्र सिंह,देवेंद्र सिंह, विजयसिंह,देशराज सैनी,जगदीश सिंह पाल,ब्रह्मपाल सिंह एवं प्रमोद कुमार पाल को बनाया गया है ।
युवा वकीलों को संगठित करने की जरूरतः मनु शर्मा
गठन के पश्चात एसोसिएशन के अध्यक्ष पंडित मनु शर्मा (एडवोकेट) ने कहा कि इस समय युवा वकीलों को एकजुट रहकर संगठित होने की सख्त आवश्यकता है । साथ ही हमारी एसोसिएशन सिविल सोसायटी के मुद्दों पर शासन व प्रशासन का ध्यान भी आकृष्ट कराएगी । उन्होंने कहा कि हम अपने साथियों को संगठित करके उनके लिए विधि के क्षेत्र में विभिन्न बिंदुओं पर समय-समय पर कार्यशालाओं का आयोजन भी करते रहेंगे । साथ ही हमारी प्रत्येक वेलफेयर के कार्यों में भागीदारी बढ़ चढ़कर रहेगी । बैठक का संचालन महासचिव राहुल महेश्वरी ने किया ।