डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन तांडा ने अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक विद्यालय कलाली विकास खंड धनौरा का औचक निरीक्षण किया। बच्चों के जवाब सुनकर डीएम गदगद हो गए और उन्हें मेहनत से पढ़ने की सीख दी। कल जहां डीएम को स्कूल निरीक्षण खामियां मिलने से परिषदीय स्कूलों की छवि खराब हुई थी वहीं आज के निरीक्षण में बच्चों के ज्ञान से टीचर और शिक्षाधिकारी पास हो गए।
डीएम की मेहनत से पढ़ने की सीख
डीएम ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ऋषि माला से छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के बारे में जानकारी की। छात्र पंजीकरण रजिस्टर मंगाकर देखा जिसमें 61 के सापेक्ष 46 बच्चे उपस्थित पाए गए। इसके बाद उन्होंने बच्चाों से मिड डे मील के बारे में जानकारी की। जो कि मीनू के मुताबिक मिला। ड्रेस, जूता मोजा और किताबों के बारे में भी पूछताछ की। फिर उन्होंने बच्चों के ज्ञान को परखा। पहाड़े भी सुने। जिसमें बच्चे खरे उतरे। डीएम ने उन्हें लगन और मेहनत के साथ पढ़ने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने रसोइयों को सफाई के साथ खाने बनाने की सीख दी।
शौचालय साफ सुथरा मिला
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र व शौचालय का भी निरीक्षण किया। जिसमंे शौचालय साफ सुथरा मिला और आंगनबाड़ी केन्द्र के निर्माण में प्रयुक्त सामाग्री को भी चेक किया जो कि सही पाई गई।
डीएम ने स्कूल गोद लेने की इच्छा जताई
उन्होंने विद्यालय की साफ सफाई सुंदरता को देखकर कलाली ग्राम प्रधान नीतू सिंह की प्रशंसा की और विद्यालय को गोद लेने की इच्छा जाहिर की। प्रधान नीतू सिंह को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में कार्य करने के निर्देश दिए।