डाॅ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
ग्रीष्मावकाश के उपरांत पहले ही दिन जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने पांच विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पठन-पाठन के प्रति उदासीनता पाए जाने पर चेतावनी के साथ ही अमरोहा के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कि सभी शिक्षिकाओं का एक दिन का वेतन बाधित किया गया है, जबकि प्रधानाचार्या और दो लिपिक के वेतन वृद्धि भी बाधित की गई हैं। कुंदन मॉडल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य का भी एक दिन का वेतन काटा गया है।
जीआईसी में सब ओके
जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने पांच माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया और विद्यालयों में विशेष तौर से पठन-पाठन से संबंधित पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया। इस दौरान सर्वप्रथम डीआईओएस अमरोहा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में निरीक्षण के लिए पहुंचे और पठन-पाठन संबंधी पहलुओं पर जांच की। विद्यालय में सब कुछ संतोषजनक पाया गया।
जीजीआई सी में टहलती मिली शिक्षिकाएं
इसके बाद डीआईओएस अमरोहा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में निरीक्षण के लिए पहुंचे निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पठन-पाठन के संबंध में घोर उदासीनता पाई गईं। विद्यालय में कक्षाएं संचालित नहीं पाई गई, समय सारणी भी चस्पा नहीं की गई थी और छात्र-छात्राएं एवं शिक्षिकाएं कक्षाओं में ना होकर इधर-उधर घूमती हुई मिली। इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने सख्त तेवर दिखाते हुए प्रधानाचार्या राजो देवी एवं कार्यालय लिपिक नजाकत अली और अनिल की वेतन वृद्धि बाधित करने के आदेश किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं का एक दिन का वेतन बाधित किया है।
कुंदन कालेज में भी उदासीनता
कुंदन मॉडल इंटर कॉलेज में भी पठन-पाठन के प्रति घोर उदासीनता मिलने पर उन्होंने कॉलेज के प्रधानाचार्य दिग्विजय सिंह का एक दिन का वेतन बाधित किया है। एकेके इंटर कॉलेज, अमरोहा में निरीक्षण के दौरान पठन-पाठन एवं अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। बुढ़नपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज में शैक्षिक वातावरण एवं पठन-पाठन सुचारू नहीं मिलने पर प्रधानाचार्य शशी त्रिवेदी को चेतावनी जारी की गई है।
जिविनि की नियमित पढ़ाने की सीख
जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पठन पाठन एवं सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे में सभी प्रधानाचार्य अपने विद्यालयों में नियमित रूप से समय सारणी बनाकर पठन-पाठन सुचारू रूप से कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें अन्यथा निरीक्षण में कमी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।