डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जल संचय एवं जल संरक्षण आदि मुद्दों को लेकर उ.प्र.अधिवक्ता वैलफेयर एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को संबोधित पांच सूत्रीय एक ज्ञापन सौंपा ।जिसमें जनपद के समस्त स्कूलों व कॉलेजों में जल संचय व पानी की अनावश्यक बर्बादी को रोकने संबंधी कड़े निर्देश जारी करने की मांग के साथ अन्य मांगे भी की गई।
अध्यक्ष मनु शर्मा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे वकील
12 जुलाई को उत्तर प्रदेश अधिवक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनु शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक समूह जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचा और वहां पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।
जल संचय आज की जरूरत
जिसमें प्रमुखता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जल संचय पर विशेष बल दिए जाने के प्रकाश में जिले के समस्त स्कूलों व कॉलेजों में जल संचय में पानी के अनावश्यक बर्बादी रोकने हेतु बच्चों में जागरूकता अभियान चलाए जाने, जनपद के प्रत्येक सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में पानी की बर्बादी रोकने संबंधी एवं जल संचय की दिशा में जिले की समस्त नगर पालिकाओं ,नगर पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों को भी कड़े निर्देश जारी करने की मांग के साथ जिले की समस्त नदियों में जल के प्रभाव हेतु विशेष इंतजाम कराए जाने व तालाबों, जलाशयों आदि को संरक्षित करने तथा जनपद के भूगर्भीय जल को प्रदूषण रहित बनाने की मांग की गई ।
कलेक्ट्रेट के सामने स्थित तालाब के सौंदर्यकरण की मांग
इस संबंध में एसोसिएशन के अध्यक्ष मनु शर्मा ने बताया की हमने जिलाधिकारी से मौखिक रूप से भी जिला मुख्यालय के सामने रायपुर खुर्द में स्थित तालाब को एक आदर्श तालाब बनाने तथा उसका सौंदर्यकरण कराने की भी मांग की है।
इस मौके पर मौजूद रहे
एसोसिएशन के महासचिव राहुल महेश्वरी, दिनेश सिंह, खुसरो नदीम, ईश्वर सिंह बॉबी , चंद्रपाल सिंह, प्रमोद पाल, कावेंद्र सिंह, कु० ललिता सैनी, देशराज सैनी, सुलक्ष्य गोले, विनोद खांडेवाल, वीर सिंह, अखिलेश शर्मा आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे ।