डाॅ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने पढ़ाई में लापरवाही पर मानदेय पर पढ़ा रही शिक्षिका को हटाने के आदेश दिए हैं।
जीजीआईसी हसनपुर का निरीक्षण
जिले के माध्यमिक विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत जिला विद्यालय निरीक्षक समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने 24 जुलाई को राजकीय इंटर कॉलेज, हसनपुर का औचक निरीक्षण किया और विद्यालय की अन्य व्यवस्थाओं के साथ साथ बच्चों के शैक्षिक स्तर को भी जाना। इस दौरान डीआईओएस ने कक्षा 11 ए का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कक्षा में विद्यालय की सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं मानदेय शिक्षिका उमा गुप्ता अंग्रेजी पढ़ा रही थी।
शिक्षिका ट्यूशन के लिए दबाव बनाती
इस दौरान कक्षा की छात्राओं ने डीआईओएस से शिकायत दर्ज की कि उमा गुप्ता शिक्षिका कक्षा में नहीं पढ़ाती। नए शैक्षिक सत्र के साढ़े तीन माह बीत जाने के पश्चात भी कक्षा में इंग्लिश ग्रामर बिल्कुल नहीं पढ़ाई गई। छात्राओं ने शिकायत की कि उमा गुप्ता छात्राओं पर ट्यूशन के लिए दबाव बनाती हैं और कक्षा में बिल्कुल भी नहीं पढ़ाती। इसके साथ ही ट्यूशन के लिए अनैतिक दबाव भी बनाया जाता है। इस शिकायत के पश्चात डीआईओएस ने शिक्षिका उमा गुप्ता को तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश दिए और अंग्रेजी विषय स्थाई शिक्षिका से पढ़ाने के निर्देश दिए।
लिपिक अय्यूब नदारद स्पष्टीकरण तलब
निरीक्षण के दौरान कनिष्ठ लिपिक अय्यूब अली विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए जिस पर उनका स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने बताया कि निरीक्षण में किसी भी विद्यालय में कमी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसलिए सभी विद्यालय पठन-पाठन एवं शिक्षा की गुणवत्ता के साथ साथ विद्यालय में पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय की सफाई व्यवस्था आदि पर विशेष ध्यान रखें ताकि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को कोई परेशानी ना हो।