डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
कैबिनेट मंत्री चेतन चैहान ने कहा कि हमारा जिला पढ़ाई और खेल दोनों मंे अव्वल होना चाहिए, यही हमारा संकल्प है। उन्होंने बच्चों की सीख दी कि पढ़ाई की यह उम्र बहुत ही महत्वपूर्ण है। पढ़ने का मौका बार-बार नहीं मिलता है। इसीलिए मन लगाकर पढ़ो।
स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ
एक जुलाई को बेसिक शिक्षा विभाग जनपद अमरोहा द्वारा शारदा कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘‘स्कूल चलो अभियान‘‘ के शुभारंभ पर सुमंगल वैंक्वेट हाल में समारोह का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मंत्री चेतन चैहान और अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्र्यापण कर किया।केजीबीवी धनौरा की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों का पुष्पकली एवं पुस्तक भेंट कर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्वागत किया गया।
सरकार हर सुविधा दे रही अब तो पढ़ोः चेतन
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर मंत्री चेतन चैहान ने समाज के विकास हेतु सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा की सरकार द्वारा विद्यालयों में समस्त सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही हैं। अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं। खेलों में प्रोत्साहन स्वरूप नकद पुरस्कार धनराशि दी जा रही हैं। उन्होने विद्यालयों में छात्र नामांकन बढ़ाने तथा नियमित रूप से छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के विद्यालयों मे उपस्थित रहने का आवाह्न किया।
विधायक राजीव का हर दिन स्कूल आने का संकल्प
विशिष्ट अतिथि विधायक धनौरा राजीव तरारा ने छात्र-छात्राओं और टीचरों को स्कूल हर दिन आएंगे का संकल्प दिलाया। साथ ही शिक्षकों का बच्चों का भविष्य बनाने में अपना पूर्ण योगदान देने, जनपद को शैक्षिक गुणवत्ता में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के माध्यम से नई ऊंचाई तक ले जाने तथा मातृभूमि एवं देश के प्रति समर्पित नागरिक तैयार किये जाने का आवाह्न किया।
निरीक्षण में खामी पर होगी कार्रवाईः डीएम उमेश मिश्र
इससे पूर्व जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को समय पालन की सीख दी। उन्होनें शिक्षकों से 06 से 14 वर्ष के बच्चों का शतप्रतिशत नामांकन, बच्चों व शिक्षकों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण करते हुए छात्र-छात्राओं को योग्य व कुशल नागरिक बनाने हेतु पूर्ण प्रयास करने पर बल दिया। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण यूनिफाॅर्म वितरण व बच्चों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिये। निरीक्षण में कमी मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बेसिक शिक्षा ही समाज की रीढ़ः ओमप्रकाश गोला
भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गोला ने शिक्षा कार्यक्रम को जन आन्दोलन बनाने पर बल दिया तथा शिक्षकों से गरिमापूर्ण व्यवहार करने तथा लगन से कार्य करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि शिक्षक नियमित स्कूल जाएं और मन से पढ़ाएं। बेसिक शिक्षा ही समाज की रीढ़ है।
कर्मशील शिक्षकों का सम्मान
कार्यक्रम के अगले चरण में जनपद में छात्र नामांकन में विशेष प्रयास कर उल्लेखनीय वृद्धि करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को निःशुल्क यूनिफाॅर्म एवं पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया। प्रदेश स्तर पर खेल, योग एवं अन्य प्रतियोगिताओं में जनपद का परचम लहराने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
बीएसए ने आभार जताया
समारोह के अन्त में बीएसए गौतम प्रसाद ने सभी का आभार व्यक्त किया और शासन की शिक्षा से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर रोशनी डाली।
रैली निकाल जगाई स्कूल चलने की अलख
इससे पूर्व सुबह 8 बजे स्कूल चलो अभियान की जनपदीय रैली को राजकीय इण्टर कालेज के मिनी स्टेडियम से एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, डीएम उमेश मिश्र, एसपी डाॅ. विपिन टांडा, सीडीओ प्रहलाद सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जनपदीय रैली की अग्रिम पंक्ति में सुसज्ज्ति स्कूल चलो अभियान रथ और स्कूल बैण्ड चल रहा था। रैली में जनपद के विभिन्न विकास खण्डों से आये छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। रैली सुमंगलम बैक्वेट हाल जोया रोड अमरोहा पर पहुॅच कर संपन्न हुई।
इस मौके पर मौजूद रहे और यथा सहयोग किया
इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, एओ विजयवीर सिंह, प्रधानाचार्य खुर्शीद हैदर जैदी, जिला युवा कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह, सीओ जितेन्द्र कुमार, बीईओ मुकेश कुमार, राकेश कुमार गौड़, श्रीमती अमरेश, डीसी मनोज कुमार, प्रशान्त कुमार, सतवीर सिंह, आनन्दपाल सिंह यादव, खालिद खां, जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार, शिक्षक नेता नरेश कौशिक, यशपाल सिंह, विकास चैहान, मुकेश चैधरी, विपिन चैहान, विपिन पंघाल, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता शिक्षक सेवा.श्योनाथ सिंह, पृथी सिंह, सतपाल सिंह, प्रकाश सिंह, वरन सिंह, संजीव यादव, सतेंद्र सिंह, नीरज चैहान, शाहनवाज सैफी, ब्रजपाल सिंह, सुरेश सिंह, धर्मेन्द्र भारती, आकिल रजा, राजदीप सिरोही, दयानन्द यादव, रेखा रीना, जयविन्द्र सिंह, मधुलता श्रीवास्तव, ऋषिपाल सिंह, रामवीर सिंह, जोगंेद्र सिंह, मीनू पंवार, सुशील नागर, रिजवान अली आदि उपस्थित रहें और यथा सहयोग किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डीसी मदनपाल सिंह ने किया।