डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने शिक्षा की गुणवत्ता संतोषजनक न मिलने पर प्रधानाध्यापिका और सहायक अध्यापिका की वेतनवृद्धि पर रोक लगा दी है जबकि शिक्षा मित्र के मानेदय आहरण पर रोक लगाई है।
बीएसए ने किया प्रा व उप्रावि हटव्वा का निरीक्षण
बीएसए के लगातार निरीक्षण के क्रम में 24 जुलाई को उन्होंने जोया ब्लाक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय हटव्वा का निरीक्षण किया। बीएसए ने बताया कि स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता ठीक नहीं मिली। जूता मौजा व पाठ्यपुस्तक वितरण रजिस्टर नहीं था। स्कूल में सफाई भी नहीं हुई थी। इस लापरवाही पर प्रधानाध्यापिका राबिया खातून और सहायक अध्यापिका शमशाद की वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई है। शिक्षामित्र हुस्ने आरा का मानदेय भी रोक दिया गया है।