डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष-2017-18 के लिए चलायी गयी अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति में करोड़ों रुपए के गबन के आरोपी जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कंप्यूटर आपरेटर समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी ने किया खुलासा
पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन ताडा ने प्रेस कांफ्रेेंस मंे बताया कि योजना के अन्तर्गत प्रथम दृष्टया गबन प्रकाश में आने पर वादी हेमराज सिंह, तत्कालीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अमरोहा द्वारा जनपद अमरोहा में अभियोग पंजीकृत कराये गये थे।
कम्प्यूटर आॅपरेटर मयंक ने तैयार किए फर्जी अभिलेख
डाॅ0विपिन ताडा, पुलिस अधीक्षक, जनपद अमरोहा द्वारा उपरोक्त अभियोगों की विवेचनाऐं अपने निकट निर्देशन में सम्पादित कराई गई तथा समय-समय पर उचित मार्गदर्शन दिया गया, जिसके फलस्वरूप विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, अमरोहा में कार्यरत कम्प्यूटर आॅपरेटर मयंक अग्रवाल द्वारा फर्जी संस्था/छात्रों के अभिलेख तैयार करने वाले गिरोह के सदस्यों से मिलीभगत करके राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के तहत कुछ फर्जी संस्थाओ के फर्जी छात्रो का रजिस्ट्रेशन कर उन्हंे छात्रवृत्ति देने के नाम पर करोड़ों रूपये हड़प लिये गये।
सत्रह लाख पचास हजार रुपये वापस आएं
एसपी ने बताया कि फर्जी संस्थाओं/छात्रों के आधार पर वित्तीय वर्ष-2017-18 में लगभग रू0 1,10,00000/-एक करोड़ दस लाख रूपये फर्जी छात्रों के खातों में मंगवाकर कुछ धनराशि अपराधियों द्वारा निकाल ली गयी। मुकदमा होने के बाद विवेचना के दौरान खातो में शेष बची धनराशि में से अब तक 17,50,000/-सत्रह लाख पचास हजार रुपये वापस कराये जा चुके हैं। विवेचना से यह तथ्य भी प्रकाश में आया कि अभियुक्तों द्वारा इन्ही फर्जी संस्था/छात्रों के आधार पर पूर्व में भी करोड़ों की धनराशि का गबन किया जा चुका है, जिसके संबंध में अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
ये किए गए गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि इस मामले में कंप्यूटर आप्ररेटर मोहल्ला जट बाजार निवासी मयंक अग्रवाल, आस-मौहम्मद पुत्र मुखत्यार हुसैन निवासी ग्राम फत्तेहपुर-अब्बू थाना डिडौली और मुजम्मिल हसन पुत्र जरीफ अहमद निवासी मौ.कोर्ट-पूर्वी कस्बा व थाना व जिला सम्भल।
बरामदगी
फर्जी संस्था के बैनर, मुहर, स्टाम्प-पैड, फर्जी संस्था/छात्रों की सूची आदि।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
निरीक्षक रवीन्द्र सिंह, प्रभारी चुनाव प्रकोष्ठ, अमरोहा, उप निरीक्षक आदेश कुमार व अमित कुमार, थाना अमरोहा नगर। कांस्टेबिल अजय कुमार, नरेश कुमार, दीपक कुमार, लोकेन्द्र बालियान, थाना अमरोहा नगर शामिल थे।