डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस व भारत सरकार के फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत सभी को फिट रहने की शपथ दिलाई। अमरोहा के मिनी स्टेडियम में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बेसिक के अध्यापक व अध्यापिकाओं के मध्य क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में किया गया।
फर्राटा दौड़ मंे शिवांगी ने सभी को पछाड़ा
प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस प्रतियोगिता में जनपद के करीब 200 शिक्षकों व शिक्षिकाओ ने प्रतिभाग किया। रस्सा कशी में महिला वर्ग में 1. अमरोहा 2.गजरौला पुरुष वर्ग में 1. गंगेश्वरी 2.गजरौला । 100 मीटर दौड़ में महिला वर्ग में 1.शिवांगी शर्मा गजरौला विकास खण्ड 2.आशा कमल गजरौला 3.सोनिका गजरौला पुरुष वर्ग में 1. विकास अमरोहा 2. मोहम्मद.कासिफ 3.सचिन तंवर धनोरा ।।। 200 मीटर पैदल चाल महिला वर्ग 1.अनुसत्यम हसनपुर 2. श्रीया अमरोहा 3.स्वाति अमरोहा पुरुष वर्ग में 1.ओमवीर सिंह 2.सत्यपाल सिंह 3 इंद्रपाल सिंह, पुरुष वर्ग कबडडी में1. गजरौला 2 .अमरोहा 3.धनोरा ।। गोला फेक में 1.संजीव सागर गजरौला 2.सचिन मलिक गंगेश्वरी, 3. संदीप धनौरा व विक्रम राव गंगेश्वरी सयुक्त रूप से रहे। डोज बॉल में 1.अमरोहा 2.गजरौला 3.हसनपुर।। 200 मीटर दौड़ महिला वर्ग में 1.शिवांगी 2.श्रिया अमरोहा 3. स्वाति अमरोहा म्यूजिकल चेयर में 1. रमा कश्यप गजरौला 2.आशा कमल गजरौला 3.आकांक्षा गजरौला ।।चक्का फंेक में 1 .सचिन मलिक गंगेश्वरी 2.संजीत सागर 3.रविकांत सिरोही हसनपुर जीते।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर नरेश कौशिक, विकास चैहान, इमरान खान, शाहनवाज सैफी, महिपाल सिंह, यशपाल सिंह, विपिन पंघाल, संजीव यादव, मुकेश चैधरी, आदि उपस्थित रहे। क्रीड़ा प्रतियोगिताआंे का आयोजन ब्लॉक व्यायाम शिक्षकांे वैभव गुप्ता, राजदीप सिरोही, राघवेंद्र सिंह, कंचन सिंह, सोनू पंवार, सुमित यादव, पुरुजीत सिंह , जोगिंदर सिंह के द्वारा कराया गया। संचालन मीनू पवार ने किया।