डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
साहस डिग्री कालेज नौगांवा सादात के प्राचार्य डाॅ. सुधांश शर्मा ने प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओ से अपील की है कि विश्वविद्यालय नियमानुसार कक्षाओं में 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें विपरीत स्थिति मे उन्हे परीक्षा में नही बैठने दिया जाएगा।
साहस कालेज में 125 पौधों का रोपण
इसके साथ ही मुख्यमंत्री के वृक्षारोपण के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में 125 पौधे लगाए गए जिससे पर्यावरण की शुद्धता बनी रहे। मैनेजर नदीम हसन ने कहा कि पौधे लगाने से एवं उनका संरक्षण करने से ऊर्जा प्राप्त होती है। प्राचार्य डाॅ. शर्मा ने कहा यदि वातावरण हरा भरा रहेगा तो उससे पर्यावरण में शुद्धता बनी रहेगी। महाविद्यालय, में डाॅ.सुनील, डाॅ. नूसरत मैहदी, डाॅ. अशरफ अली, डाॅ. रोहीना खान, डाॅ. बबीता, लोकेश, विनीत, रोहित यादव , निर्दोष, सुहेल, मौ. सादिक, मंजूर, राहुल, फरीद, अंकित, आदि उपस्थित रहे।