डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
अधिवक्ता मनु शर्मा को भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ की इमपैनलमेंट कमेटी द्वारा अपनी पैनल सूची में शामिल कर लिया गया है । अब वह भारतीय स्टेट बैंक के विधिक सलाहकार के रूप में बैंक की ओर से मुकदमों आदि की पैरवी किया करेंगे । इसकी खबर पाते ही उनके शुभचिंतकों व मित्रों में हर्ष की लहर दौड़ गई और उन्हें बधाई दने वालों का तांता लगा रहा ।
अन्य कई कंपनियों के भी विधिक सलाहकार
अमरोहा नगर के मोहल्ला कोट निवासी अधिवक्ता मनु शर्मा (एडवोकेट) लगभग 14 वर्षों से जनपद न्यायालय अमरोहा में विधि व्यवसाय करते हैं । जो कि दीवानी,फौजदारी सहित बीमा क्षेत्र के मोटर एक्सीडेंट क्लेम एवं उपभोक्ता मामलों के विशेष रूप से मुकदमें लड़ते हैं । जबकि वे विगत 6 वर्षों से बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी सहित अन्य 4 अन्य प्राइवेट बीमा कंपनियों के भी विधिक सलाहकार के रूप में जनपद अमरोहा व संभल के मुकदमें लडते रहे हैं । साथ ही सरकारी बीमा कंपनी दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कम्पनी द्वारा भी एक वर्ष पूर्व उन्हें अपने पैनल में लिया जा चुका है और वह उसकी ओर से भी जिला न्यायालय में मुकदमों की पैरवी करते हैं ।
ईमानदारी व निष्ठा ही प्राथमिकता: मनु शर्मा
उन्होंने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक देश का एक सबसे प्रतिष्ठित लीडिंग बैंक है। जिसकी जोया रोड अमरोहा के शाखा प्रबंधक अजय कुमार ने आरबीओ कार्यालय से आई ईमेल में इमपैनलमेंट एडवोकेट्स सूची पत्र के अनुसार उन्हें बैंक के इंपैनलमेंट में शामिल होने की सूचना दी है । अब वह एसबीआई के लिए भी पूरी ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक विधिक नियमों को ध्यान में रखकर बैंक के हित में एवं उपभोक्ता संबंधित केसों को देखा करेंगे । साथ ही समय-समय पर एसबीआई द्वारा अपनें ग्रहाकों से मांगी गई सर्च रिपोर्टें व विधिक राय भी दिया करेंगे । उनके एसबीआई की पैनल सूची में नाम आने पर उनके शुभचिंतकों व मित्रों में हर्ष की लहर दौड गई एवं उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग रहा है ।