डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में साहस डिग्री कॉलेज नौगांवा सादात के प्रबंधक नदीम हसन अंसारी द्वारा ध्वजारोहण किया। प्राचार्य डाॅ. सुधांश शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताते हुए प्रबंधक एवं स्टाफ को धन्यवाद दिया। अध्यक्ष मोहम्मद असलम ने कहा कि जिसने गुलामी देखी है वही आजादी की परिभाषा को समझ सकता है। इस अवसर पर डाॅ. सुनील, डाॅ.नुसरत मेहंदी, डाॅ. अशरफ डाॅ. रुबीना खान, विनीत, रोहित ,निर्दोष ,शिवराज तथा एनसीसी के सभी छात्र व अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
साहस कालेज में मनाया आजादी का जश्न
