डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव के आदेशो का पालन करते हुए 29 अगस्त को “फिट इण्डिया मूवमेन्ट” कार्यक्रम साहस डिग्री कालेज , नौगावां सादात में प्रोजेक्ट पर सभी छात्रो, शिक्षको एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियो को दिखाया गया साथ ही “फिटनेस शपथ” भी दिलाई गई इसके अलावा सामूहिक कार्यक्रमो के आयोजन की सूची भी तैयार कर शासन को उनके आदेश के अनुपालन में भेज दी गई है। प्राचार्य डाॅ. सुधांश शर्मा ने कहा कि व्यक्ति के फिट रहने के लिए उसे प्रतिदिन व्यायाम करना आवश्यक है। कार्यक्रम में डाॅ. सुनील कुमार, डाॅ. अशरफ अली, डाॅ. सोनिया यादव, डाॅ. रूबीना खान, विनित कुमार, रोहित यादव, लोकेश कुमार,शिवराज सिंह, निर्दोष तथा सभी छात्र- छात्रा उपस्थित रहे।
रैली निकाल स्वच्छता की अलख जगाई
साहस डिग्री कालेज नौगावां सादात के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक एवं सेविकााओं द्वारा महात्मा गांधी जी की 150 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में “स्वच्छ भारत” के सपनों को साकार करने हेतू स्वच्छता रैली निकालकर गांव में रहने वाले लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर मैनेजर नदीम हसन अंसारी ने कहा कि गांव में स्वच्छ रहने और रखने से बीमारियों का प्रकोप नहीं हो पाता। प्राचार्य डाॅ.सुधांश शर्मा ने कहा कि लोगांे को जागरूक बनाना इसलिये आवश्यक है ताकि वह अन्य रहने वाले लोगांे को भी स्वच्छता के प्रति उत्साहित कर सकें। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डा. सुनील कुमार ने कहा कि उ0प्र0 शासन द्वारा “फिट इण्डिया मूवमेन्ट” के अन्तर्गत 29 अगस्त को छात्र- छात्राओं को “फिटनेस शपथ” दिलायी जाएगी। रैली में डा. अशरफ अली, डा. नुसरत मेहदी, डा. सोनिया यादव, डा. रूबीना खान, डा. गीतांजलि, लोकेश कुमार, विनित,रोहित यादव, निर्दोष तथा स्वयं सेवक एंव सेविकाऐं उपस्थित रहे।