डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
29 अगस्त को जेएस हिन्दू (पीजी) कालिज, अमरोहा के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय खेल दिवस तथा ‘फिट इण्डिया मूवमेंट’ के अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचार सुनें।
प्राचार्य डाॅ. वीबी बरतरिया ने दिलाई फिटनेस शपथ
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. वीबी बरतरिया ने सभी को ‘फिटनेस शपथ’ दिलाई। प्रधानमंत्री की कल्पना संकल्पना, फिट इण्डिया के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ रहने का सन्देश है-देश के नागरिकों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरुक करना है। उन्होंने कहा-योग, खेलकूद, व्यायाम को अपने जीवन का अंग बनायें, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है। यह सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, यदि भारत को अग्रसर रखना है तो युवाओं को फिट रहना अति आवश्यक है। युवा ही भारत की नींव हैं। युवाओं को कुछ समय खेलों में अथवा स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए देना चाहिए।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर उप-प्राचार्य डाॅ. संजय शाही, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डाॅ. संयुक्ता चैहान, डाॅ. पीयूष कुमार, डाॅ. बबलू सिंह, डाॅ. रश्मि गुप्ता, डाॅ. आभा सिंह, सुरेन्द्र सिंह, पुनीत रस्तौगी, अतुल अग्रवाल, राहुल मोहन माहेश्वरी, नरेन्द्र शर्मा, अमित यादव, राहुल, शुऐब हरदीप, मनु, निष्ठा, संध्या, स्वाति, तनु, शिल्पा, निशा, निधि, शालिनी, विकास, अंकुर, विपिन आदि अनेक छात्र-छात्राओं ने ‘फिट इण्डिया मूवमेंट’ के अन्तर्गत स्वस्थ रहने एवं समाज को कैसे? स्वस्थ बनाया जाये। स्वयं भी स्वस्थ रहेंगे तथा समाज को भी स्वस्थ बनायेंगे, प्रेरित करेंगे का संकल्प लिया।