डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
रोटरी क्लब अमरोहा ने पौधारोपण कर जल संरक्षण का संकल्प लिया है। कार्यक्रम का आयोजन 20 अगस्त को जेएस हिन्दू इण्टर कॉलेज अमरोहा में रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो. अजय चतुर्वेदी की अध्यक्षता में किया गया।
पेड़ ही जीवन का आधार
मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गोला रहे तथा विशिष्ट अतिथि जेएस हिन्दू इण्टर कॉलेज की प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष पंकज गुप्ता व प्रबंधक अनिल स्वरूप टन्डन रहे। अतिथियों ने रोटरी पदाधिकारियों के साथ सबसे पहले विद्यालय में पौधारोपण किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ओमप्रकाश गोला ने कहा की वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी हैं, हमे इनकी रक्षा करनी चाहिए। रोटरी क्लब अमरोहा हमेशा से ही इन कार्यों में अग्रणी रहा है।
कॉलेज के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि जल अमूल्य है, हमंे इसका मोल समझना होगा। विद्यालय प्रबंधक अनिल स्वरूप टन्डन ने कहा कि हमारे भविष्य के लिए जल का संचयन बहुत आवश्यक है।
जन्म दिन पर एक पौधा अवश्य रोपित करें
कॉलेज के प्रधानाचार्य व कार्यक्रम संयोजक डॉ. जीपी सिंह ने कहा कि हमे पेड़ों के महत्व को समझना होगा। इनके कटान को रोक कर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए जिससे कि आने वाली पीढ़ी के भविष्य को पानी और पर्यावरण से सुरक्षित रख सकें। कम से कम अपने जन्म दिन पर एक वृक्ष जरूर लगाएं।
जल समस्या को सचेत हों
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सीनियर रोटेरियन विशाल गोयल एडवोकेट ने कहा कि आज हमारे सामने पानी का संकट पैदा हो गया है, समय रहते यदि हम जागरूक नहीं हुए और पानी के अंधाधुंध दोहन को नहीं रोका तो हमारी आने वाली पीढ़ी के सामने पानी की बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी। रो. कुंवर विनीत अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक रो. वरुण माहेश्वरी, पूरन सिंह सैनी ने भी विचार व्यक्त किए। अध्यक्ष रो. अजय चतुर्वेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सचिव रो0 दर्पण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रो0 रवि माहेश्वरी, रो0 हर्ष माहेश्वरी, रो0 सुनीत अग्रवाल, रो0 निशील सरन, रो0 अमित गुप्ता, रो0 स0 जितेंद्र सिंह, रो0 रिभु माहेश्वरी, रो०दीपक बंसल आदि मौजूद रहे।