डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज) जगदीश सरन हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. वीबी बरतरिया ने छात्राओं से कन्या सुमंगला यंोजना का लाभ लेने का आह्वान किया है।
जेसए कालेज में फार्म उपलब्ध: प्राचार्य डाॅ. वीबी बरतरिया
कालेज में 20 अगस्त को प्राचार्य की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन दोपहर 1 बजे किया गया। बैठक में प्राचार्य ने बताया कि शासन द्वारा कन्या सुमंगला योजना का शुभारम्भ किया गया है। कार्यक्रम मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। स्नातक स्तर पर प्रवेश लेने वाली छात्रायें जिनके अभिभावक उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। उनकी आय तीन लाख रुपये तक है तथा उनके दो बच्चे हैं। वह इस योजना के लिए पात्र हैं। जो छात्रायें इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं। वह अविलम्ब महाविद्यालय कार्यालय से सम्पर्क कर फार्म प्राप्त कर सकती हैं।
छात्रवृत्ति पखवाड़ा
इसी सन्दर्भ में प्राचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि महाविद्यालय में छात्रवृत्ति पखवाड़ा मनाया जा रहा है जो 16 अगस्त से प्रारम्भ होकर 31 अगस्त 2019 तक जारी रहेगा। स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध के समस्त विद्यार्थियों को अपना छात्रवृत्ति फार्म पुराने रजिस्ट्रशन नम्बर से ही भरना है। छात्रवृत्ति आवेदन भरते समय भी ध्यान में रखना आवश्यक है कि विद्यार्थी का बैंक खाता, आधार कार्ड एवं मोबाईल से लिंक होना आवश्यक है। लिंक न होने की दशा में विद्यार्थी को छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं होगी।