डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
प्रथमा बैंक के सर्व यूपी ग्रामीण बैंक में विलय के बाद यह बदलकर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक हो गया है। साथ ही इसका प्रायोजित बैंक पंजाब नेशनल बैंक हो गया है। पहले सिंडिकेट बैंक था। जिस वजह से सभी के खातों के नंबर बदल गए हैं। लेकिन शिक्षकों को पेरशान होने की जरूरत नहीं है। बदले खातों के नंबरों को संशोधित कराने के काम में वित्त एवं लेखाधिकारी जुट गए हैं।
गौरतलब है कि जिले में सर्वाधिक शाखाएं प्रथमा बैंक की ही हैं और बड़ी संख्या में शिक्षकों के खाते इसी बैंक मंे जिसमें वेतन आता हैं। अब प्रथमा बैंक के मर्ज हो जाने के बाद सभी के खातों की संख्या 11 डिजिट के स्थान पर 14 डिजिट की हो गई है। वित्त एवं लेखाधिकारी विजय वीर सिंह ने बताया कि शिक्षकों की समस्या को देखते हुए जिला मुख्यालय के बैंक से सभी के नए खाते नंबर लेकर संशोधन करा दिया जाएगा। इसके लिए काम शुरू कर दिया है।अब शिक्षको का वेतन नए खाता संख्या के मुताबिक ही आएगा। इसीलिए उनमें बेचैनी है।
प्रथमा बैंक मूढ़ाखेड़ा के प्रबंधक दिनेश चैहान ने बताया कि अब प्रथमा बैंक को प्रथमा सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के नाम से जाना जाएगा। सभी को नई पासबुक दी जाएगी। स्टेशनरी तैयार हो रही है।