डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रेरणा एप के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। शिक्षक दिवस पांच सितंबर से लागू होने वाली प्रेरणा एप का विरोध करने के लिए शिक्षक सम्मान समारोह का भी विरोध करने का आह्वान किया गया। साथ ही 5 सितंबर को दोपहर एक बजे से बीएसए कार्यालय पर धरना देने का ऐलान किया गया।
सरकार पर शिक्षकों के उत्पीड़न का आरोप
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की बीएसए कार्यालय पर 29 अगस्त को बैठक हुई। इसमें प्रांतीय कोषाध्यक्ष और जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह ने कहा कि सूबे की सरकार शिक्षकों के उत्पीड़न पर उतारू है। जिसका प्रभाव शिक्षा की गुणवत्ता पर भी पड़ रहा है। सरकार 5 सितंबर से प्रेरणा एप लागू कर रही है। जिसका हम विरोध करते हैं यह व्यवहारिक नहीं है।
5 सितंबर को धरने में शिरकत का आह्वान
जिला मंत्री मुकेश चैधरी ने शिक्षकों का आह्वान किया कि 5 सितंबर का किसी भी सम्मान समारोह में शामिल न होकर दोपहर को एक बजे बीएसए कार्यालय पर प्रस्तावित धरने में शिरकत करें।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के संरक्षक और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवा. शिक्षक श्योनाथ सिंह ने कहा कि शिक्षकों को अपने सम्मान और हक के लिए एकजुट होना चाहिए। जिला वरिष्ठ अध्यक्ष पृथी सिंह ने कहा कि हम सभी को प्रेरणा एप के विरोध में खड़ा होना है। बैठक का संचालन जिला मंत्री मुकेश चैधरी ने किया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर रेखा रानी, जितेंद्र कटारिया, विपिन चैहान, अरुण चैहान, हीरा सिंह, वैभव गुप्ता, सत्य प्रकाश सिंह, विपिन कुमार, धर्मेंद्र सैनी, अनुज पोसवाल, गौरव नगर, सतेंद्र सिंह, हरकेश सिंह, प्रदीप कुमार, विवेक चैधरी, सुनील कुमार, हितेश कुमार, कपिल चैधरी आदि शिक्षक मौजद थे।