डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने लापरवाही पर तीन टीचरों को निलंबित कर दिया है। जबकि एक स्कूल के हेडमास्टर को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। इसके अलावा एक शिक्षक के वेतन आहरण पर रोक, दूसरे का दो दिन का वेतन रोका गया। तीन शिक्षकों को चेतावनी दी गई।
स्कूल के दोनों ओर गोबर के ढ़ेर
अमरोहा के खण्ड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने दो अगस्त को ब्लाक के प्रावि अकबरपुर का निरीक्षण किया गया। विद्यालय के दोनों ओर गोबर के ढेर लगे मिले। अत्यधिक गन्दगी है। यूनिफार्म वितरण नहीं हुई है। छात्रों की शैक्षणिक स्थिति भी दयनीय है। उपरोक्त को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त आरोपों में हेडमास्टर मुनाजिर हसन को निलम्बित कर दिया गया है।
बिना कारण शिक्षिका गायब
इसके बाद उन्होंने पूर्व माध्यमिक विद्यालय नानक नंगली का निरीक्षण किया। शिक्षिका श्रीमती निर्वेश कुमारी 02 दिन से बिना किसी कारण के विद्यालय से अनुपस्थित हैं। श्रीमती निर्वेश कुमारी इससे पूर्व भी विद्यालय से अनुपस्थित रहीं हैं। श्रीमती निर्वेश कुमारी मनमाने ढंग से कार्य करती हैं। शिक्षक शाहकार फारूकी चिकित्सा अवकाश पर हैं। इस प्रकार दो अध्यापकों के विद्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण छात्रों की शैक्षणिक स्थिति भी दयनीय है। उपरोक्त आरोपों में श्रीमती निर्वेश कुमारी को निलम्बित तथा शाहकार फारूकी के वेतन आहरण पर रोक लगा दी गयी है।
22 जुलाई से शिक्षक नदारद
जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने 30 जुलाई को पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुतावली गंगेश्वरी का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के समय विद्यालय में पंजीकृत 33 छात्रों के सापेक्ष मात्र 11 छात्र उपस्थित पाये गये। शिक्षक कपिल तोमर 22 जुलाई से विद्यालय से लगातार अनुपस्थित हैं। उपरोक्त आरोपों में कपिल तोमर निलम्बित तथा सुरेश कुमार प्रधानाध्यापक को विद्यालय में कम छात्र उपस्थिति के कारण चेतावनी निर्गत की गयी है।
हेडमास्टर व सहायक अध्यापक को चेतावनी
खंड शिक्षा अधिकारी गंगेश्वरी राकेश गौड़ ने 30 जुलाई को प्रातः 8ः30 बजे प्राथमिक विद्यालय ढकिया खादर विक्षे गंगेश्वरी का निरीक्षण किया गया। मनोज कुमार सअ 8ः35 बजे निरीक्षण के समय विद्यालय में उपस्थित हुए। विद्यालय में विलम्ब से आने के कारण उन्हें चेतावनी निर्गत की गयी है। इसके बाद उसी दिन बीईओ ने
प्रातः 9ः05 बजे प्राथमिक विद्यालय फिरोजपुर बदलू का निरीक्षण किया । विद्यालय में 72 के सापेक्ष 29 छात्र उपस्थित मिले जबकि विगत दिवस 48 छात्र उपस्थित दर्शाये गये हैं। विद्यालय में उपस्थिति कम पाये जाने के कारण पवन कुमार प्रअ को चेतावनी निर्गत की गयी है।
हेडमास्टर को प्रतिकूल प्रवष्टि, सहायक का वेतन रोका
बीईओ ने 31 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय बांस का कला निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय विजयपाल सिंह धामा विलम्ब से 9ः49 बजे विद्यालय में उपस्थित हुए। दिनांक 29 व 30 जुलाई को उपस्थिति काॅलम में कुछ भी अंकित नहीं किया गया था। प्रधानाध्यापक द्वारा काॅलम खाली रखा गया था। किसी भी अध्यापक द्वारा शिक्षक डायरी नहीं दिखायी गयी। विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक नहीं करायी गयी थी। यूनिफार्म वितरण के सम्बन्ध में कोई भी प्रक्रिया नहीं अपनायी गयी थी। माॅ समूह का कोई रजिस्टर नहीं दिखाया गया और न ही गठन किया गया है। विजयपाल सिंह धामा का दो दिन का वेतन रोक दिया गया है तथा सुरेन्द्र प्रकाश व्यास प्रअ को प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत की गई है।