डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के अर्न्तगत कन्या सुमगंला योजना के बारे में साहस डिग्री कालेज, नौगावां सादात के प्राचार्य डाॅ. सुधांश शर्मा ने महाविद्यालय में एक बैठक आयोजित की जिसमें सम्पूर्ण स्टाफ को यह जानकारी दी गई कि जिस छात्रा के अभिवाभक की आय तीन लाख रुपये से कम हो तथा उत्तर प्रदेश की निवासी हो व उस छात्रा के परिवार में दो ही बच्चे हो वह इस योजना का लाभ ले सकती हंै। जिसमें 5000 रुपए की धनराशि छात्रा को प्राप्त होगी ।
इस मौके पर मौजूद रहे
प्राचार्य ने स्टाफ से अपेक्षा की है जो भी छात्रा स्टाफ से सम्पर्क मे है उसे तुरन्त अवगत करा दे ताकि वह आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सके। बैठक में डाॅ. सुनील कुमार, डाॅ. नुसरत, डाॅ. अशरफ अली, डाॅ. गीतांजली, डाॅ. बबीता, डाॅ. रूहीना खान, डाॅ. सोनिया यादव, रोहित यादव, विनीत,लोकेश, शिवराज ,निर्दोष, आदि उपस्थित रहे।