डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा परिषद की राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में जिले के 6 टीचरों को चयनित किया गया है। विजेताओं को लखनऊ मे सम्मानित किया जाएगा । जिले से विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर मीनू सिंह पंवार, पंकज आर्य, जितेंद्र तिवारी, कल्पना सिद्धू, रेखा रानी और इरशाद अली का चयन किया गया है।
30 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा सम्मान
बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत राज्य शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग लखनऊ के द्वारा बेसिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिसमे सभी जनपदों से शिक्षक प्रतिभाग करते है और अपने जनपद का प्रतिनिधित्व करते है, उसी क्रम में एससीईआरटी लखनऊ द्वारा परिणाम घोषित करने के साथ विजयी शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को सम्मान समारोह का आयोजन होगा।
मीनू पंवार दो श्रेणियों में होंगी सम्मानित
जनपद अमरोहा से सम्मान समारोह में 6 शिक्षकों को पुरस्कृत करने के लिए आमंत्रित किया गया है जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं मे जनपद का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया हैं, विजयी शिक्षकों मंे
मीनू सिंह पंवार, स.अ. उच्च प्राथमिक विद्यालय वाजिदपुर, धनौरा को 2 श्रेणियों में पुरस्कृत किया जायेगा। जिसमंे आईसीटी और क्यूआर कोड में उल्लेखनीय योगदान है।
एससीईआरटी लखनऊ में होगा सम्मान
उनके अतिरिक्त क्यूआर कोड के लिए ही जितेंद्र तिवारी स.अ. उच्च प्राथमिक विद्यालय कांकठेर, गजरौला, आईसीटी के लिए पंकज आर्य, स.अ. प्राथमिक विद्यालय कुदैनी चक, गजरौला, क्राफ्ट के लिए कल्पना सिद्धू स.अ. प्राथमिक विद्यालय अवधीपुर, हसनपुर, कहानी प्रतियोगिता के लिए इरशाद अली, स.अ. प्राथमिक विद्यालय गलसुआ, हसनपुर पाठ्य योजना के लिए रेखा रानी, प्र.अ. उच्च प्राथमिक विद्यालय गजरौला प्रथम, गजरौला को एससीईआरटी लखनऊ में सम्मानित किया जायेगा। जनपद अमरोहा और जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के लिये गौरव की बात है।