डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
हसनपुर पुलिस ने अवैध रूप से चैकिंग कर धन उगाही करने वाले फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है।
हसनपुर-गजरौला तिराहे पर वाहनों की अवैध चैकिंग
डॉ. विपिन तांडा पुलिस अधीक्षक जनपद अमरोहा के नेतृत्व में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अजय प्रताप सिहं अपर पुलिस अधीक्षक जनपद अमरोहा के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी हसनपुर कुलदीप कुकरैती के निकट पर्यवेक्षण में थाना हसनपुर पुलिस द्वारा 19 व 20 सितंबर की रात्रि में अतरासी चैराहे पर चैकिंग के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति दारोगा की वर्दी में हसनपुर-गजरौला तिराहे पर वाहनों की अकेले चैकिंग कर रहा है।
मौके से पकड़ा फर्जी दारोगा
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने एसपी कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस मंे पत्रकारों को बताया कि वह तथाकथित दारोगा चार पहिया वाहन स्वामियों को रोक कर बिना सीट बैल्ट लगाये गाडी चलाने पर चालान करने की धमकी देकर 500 रुपये वसूल रहा है। इस सूचना पर थाना हसनपुर पुलिस द्वारा हसनपुर-गजरौला तिराहे से बावर्दी दुरूस्त फर्जी दारोगा शिव कुमार पुत्र रामप्रकाश शर्मा निवासी ग्राम माछरा थाना किठोर जनपद मेरठ को मय देशी रिवाल्वर व अवैध रूप से उगाही किये गये 1100- रुपये सहित गिरफ्तार किया गया है ।
जनवरी मंे शामली से हुई थी गिरफ्तारी
पूछताछ करने पर जानकारी हुई कि अभियुक्त शिव कुमार थाना कांधला जनपद शामली में जनवरी माह में अवैध वसूली करते हुए दारोगा की वर्दी में गिरफ्तार हुआ था और 07 माह बाद जेल से छुटकर आया है । अन्य कोई रोजगार न होने के कारण अभियुक्त ने मेरठ से दारोगा की वर्दी व एक देशी रिवाल्वर खरीदकर पुनः वाहनों से चैकिंग कर अवैध वसूली का काम शुरू कर दिया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली हसनपुर के रामप्रसाद शर्मा प्रभारी निरीक्षक, एसएसआई वेदसिहं, एसआई संजय तेवतिया और सिपाहीअमित कुमार शामिल थे।