डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
भारत विकास परिषद संस्कार शाखा अमरोहा द्वारा नगर की खत्री धर्मशाला में शिक्षक दिवस पर गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के तहत गुरुजनों संग मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया।
सर्वप्रथम संस्कार शाखा के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलन करके वन्देमातरम गान के साथ किया गया।
बीना, अनुराधा, गजेंद्र, प्रीति, गीता और राकेश का सम्मान
इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल-काॅलिज से आमंत्रित गुरुजन सर्व श्री डा. बीना शर्मा (जे एस हिन्दू डिग्री कॉलिज), डा. अनुराधा बंसल (एल एस ए),डा. गजेन्द्र पाल सिंह (जे एस हिन्दू काॅलिज), प्रीति शर्मा (हिल्टन कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल), गीता कौशिक (कृष्णा बाल मंदिर इण्टर काॅलिज), राकेश कुमार शर्मा (आरके पब्लिक स्कूल) को संस्कार शाखा की ओर से भेंट स्वरुप स्मृति चिन्ह के साथ शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए मानपत्र देकर सम्मानित किया गया।
छात्र-छात्राओं का भी सम्मान
इसके साथ ही अपनी मेहनत व अध्ययन से अपने स्कूल का नाम रोशन करने वाले सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी वर्ग के छात्र एवं छात्राएं क्रमशः अनन्या गुप्ता, सिद्धांत गुप्ता, सौम्य अग्रवाल, सिमौन अरोड़ा, हिमांशु राजपूत,आतुर बंसल, ग्रेजुएट-पोस्ट ग्रेजुएट वर्ग में सोनू अरोड़ा, अंशिका रस्तौगी, अपूर्वा बंसल,सोनल रस्तौगी,पारस रस्तौगी आदि को सम्मान पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
रंगारंग प्रस्तुति से समां बांधा
युक्ति रस्तौगी व लकी वर्मा ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। गुरु को समर्पित लघु नाटिका द्वारा कोमल लाठे, खुशी,आतुर, नितिन,बीना शर्मा ने गुरु शिष्य के मधुर संबंधों पर प्रकाश डाला।माधवी व सुंदरम ने देशभक्ति गीतों से सबका मन मोह लिया।
राष्ट्रहित को ध्यान में रखने की सीख
संस्कार शाखा के सचिव राजीव लोचन रस्तौगी ने आमंत्रित अतिथियों को भारत विकास परिषद् का परिचय व गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के बारे में बताया कि आज के नव भारत के निर्माण में हम कैसे राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर शिक्षा अर्जित करें।
शिक्षक दिवस का महत्व समझाया
आज के कार्यक्रम का कुशल संचालन डा बीना शर्मा ने किया। संस्कार शाखा के अध्यक्ष डा. सुधांश शर्मा ने शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए शुभकामनाओं सहित सभी आमंत्रित गुरुजनों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर मौजूद रहे
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ। इस अवसर पर डॉ सुधांश शर्मा, राजीव लोचन रस्तौगी, सुरेश विरमानी, श्रीमति अचला टण्डन,विमल कुमार टण्डन, डा नरेंद्र शर्मा, राकेश वर्मा, दिनेश गुप्ता, एड.अवनीश शरण बंसल, एड.पुष्पेंद्र बंसल, हरिओंम अग्रवाल, विजय चतुर्वेदी, विपिन रस्तौगी, मुकेश कुमार रस्तौगी, प्रवेश चंद्र अग्रवाल,सुबोध रस्तौगी, एड.अरविंद प्रकाश रस्तौगी, केके बत्रा, हनि गेरा, राजकुमार अरोड़ा, रवि रस्तौगी, राजेश रस्तौगी,संदीप गुप्ता, नितिन रस्तौगी, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, दीपक अरोड़ा, ऋषांक रस्तौगी, राजीव कुमार गुप्ता, मनोज माहेश्वरी, राजीव आर्य, आलोक गोयल अजय कुमार वर्मा, विजय अग्रवाल, मनोज चांदना, महेश चंद्र रस्तौगी, नरेशचंद्र गोयल, आशीष चांदना,मनोज रस्तौगी,कमल रस्तौगी, आदि उपस्थित रहे।