डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
ब्लू बर्डस इंटरनेशनल स्कूल की ओर से मंडी धनौरा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज किया गया है। इसी क्रम में 30 सितंबर को पहले दिन स्कूली छात्रों द्वारा यातायात जागरूकता की अलख जगाते हुए अलर्ट टूडे अलाइव टूमारो कार्यक्रम का आयोजन किया और दोपहिया वाहन चालकांे को निशुल्क हैलमेटांे का वितरण किया।
50 हैलमेटों का निशुल्क वितरण
स्कूल के बाहर अमरोहा-धनौरा रोड पर दोपहिया वाहन चालकांे को सुरक्षित चलने और हैलमेट पहनने के फायदे बताए गए। कार्यक्रम का आयोजन सीनियर एआरटीओ एके सिंह राजपूत की प्रेरणा से किया गया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से 50 हैलमेटों का निशुल्क वितरण किया गया।
अनिल जग्गा ने हैलमेट का महत्व समझाया
हैलमेट वितरण के दौरान बछरायूं कोतवाल राजेंद्र प्रसाद सिंह और चैकी प्रभारी महेंद्र सिंह उपस्थित रहे। वितरण कार्यक्रम जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल जग्गा एवं सन शाइन न्यूज अमरोहा के प्रभारी डाॅ. दीपक अग्रवाल के निर्देशन मंे हुआ। श्री जग्गा ने हैलमेट के महत्व से परिचित कराया।
राहुल, राखी और अंजली ने भी सीख दी
इस मौके पर विद्यालय राहुल अग्रवाल, श्रीमती राखी अग्रवाल और प्रधानाचार्या श्रीमती अंजली दुबे ने वाहन चालकों को सुरक्षा के नियमों के विषय में बतलाया। सचिन धारीवाल, प्रदीप पाल, अजय कौशिक का सक्रिय योगदान रहा। छात्रों में ललित सैनी, आदित्य यादव, प्रीति चाहल, अक्षत शर्मा, हर्ष यादव, दिव्यम चाहल, कुशाग्र अग्रवाल आदि ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।