डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
प्रेरणा ऐप के लाभ एवं विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में शिक्षकों से संवाद करने के उद्देश्य से विकास खण्ड पर ब्लाक स्तरीय संगोष्ठियों का आयोजन किया गया। इसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने शिक्षकों को प्रेरणा ऐप के लाभ से परिचित कराया।
गौरतलब है कि बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में व्यवस्थाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु 4 सितंबर 2019 को मुख्यमंत्री ने प्रेरणा एप तकनीकी फ्रेमवर्क का शुभारंभ किया है। प्रेरणा ऐप प्रणाली में मानव संपदा पोर्टल, कायाकल्प, गुणवत्ता, प्रेरणा समीक्षा, एस.एम.सी. गतिविधियां, मध्यान्ह भोजन सहित सात मॉड्यूल है।
शिक्षकों से प्रेरणा ऐप डाउनलोड करने की अपील
संगोष्ठियों में प्रेरणा ऐप के लाभों के बारे में अवगत कराते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों से प्रेरणा ऐप को डाउनलोड करने की अपील की । उन्होंने बताया कि विद्यालय में कायाकल्प योजना के अंतर्गत प्रधानाध्यापक द्वारा आधारभूत व्यवस्थाओं यथा- ब्लैक बोर्ड, पेयजल, क्रियाशील शौचालय, रसोईघर, हैंड वॉश व्यवस्था, खेल का मैदान ,पौधारोपण, फर्नीचर आदि की सूचना ऐप के माध्यम से अंकित की जाए। इसके द्वारा विद्यालय की प्रमाणिक सूचना प्राप्त हो सकेगी। जिससे अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित कर अवस्थापना संबंधी आवश्यकताओं को संतृप्त किया जा सकेगा।
सभी प्रकार के अवकाश होंगे आनलाइन
उन्होंने बताया कि मानव संपदा पोर्टल पर समस्त सूचनाएं स्वतरू अपलोड होती रहेंगी। इसके अंतर्गत शिक्षक का सेवा विवरण, समस्त प्रकार के अवकाश ,सेवा पुस्तिका, जीपीएफ, पेंशन आदि त्वरित एवं पारदर्शी ऑनलाइन व्यवस्था हो सकेगी। उन्होंने बताया कि विद्यालय के प्रति समुदाय को सजग एवं जागरूक किया जाए। शासन के निर्देशानुसार विद्यालय प्रबंध समिति को सशक्त करने हेतु प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक बुलाई जाए। एसएमसी .गतिविधियों से सम्बन्धित फोटोग्राफ्स प्रेरणा ऐप पर अपलोड किया जाए। प्रेरणा ऐप के गुणवत्ता माड्यूल में छात्र-छात्राओं की लर्निंग आउटकम्स में वृद्धि हेतु शिक्षकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था है।
खाना खाते बच्चों की फोटो अपलोड करें
उन्होंने बताया कि मध्यान्ह भोजन ग्रहण करते समय बच्चों की ग्रुप फोटो प्रेरणा ऐप पर अपलोड की जाए। ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी में खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार गौड, जिला समन्वयक मनोज कुमार, आनंदपाल सिंह, सतवीर सिंह, प्रशान्त कुमार, मदनपाल सिंह, शिक्षक संघों के प्रतिनिधि एवं विकास क्षेत्र के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।