डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
28 सितंबर को विकास क्षेत्र अमरोहा की अव्वलपुर न्याय पंचायत की न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं पूर्व माध्यमिक विद्यालय दाऊद सराय के प्रांगण में संपन्न हुईं । इन प्रतियोगिताओं में न्याय पंचायत अव्वलपुर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाया ।
50 मीटर दौड़ प्राथमिक स्तर (बालक वर्ग)
’प्रथम’- साकिब, दाऊद सराय
’द्वितीय’- अमित ,अव्वलपुर
बालिका वर्ग
’प्रथम’- दरक्शा, पंजूसराय
’द्वितीय’-सानिया, पंजूसराय
100 मीटर दौड़ प्राथमिक स्तर बालक वर्ग
’प्रथम’-अक्षय कुमार, चकधावडी
’द्वितीय’-जैद, अव्वलपुर
बालिका वर्ग
’प्रथम’- साफिया ,पंजू सराय
’द्वितीय’- सोफिया ,पंजू सराय
200 मीटर प्राथमिक स्तर बालक वर्ग
’प्रथम’- मेहराम ,शर्फउद्दीनपुर
’द्वितीय’-दिवेश, पंजूसराय
बालिका वर्ग
’प्रथम’-दरक्शा, पंजूसराय
’द्वितीय’-सानिया, पंजूसराय
100 मीटर दौड़ जूनियर स्तर बालक वर्ग
’प्रथम’- दीपक, दाऊद सराय
’द्वितीय’ – आकाश ,गाजरपुर
बालिका वर्ग
’प्रथम’- इंशा ,दाऊद सराय
’द्वितीय’- मुस्कान ,दाऊद सराय
200 मीटर दौड़ जूनियर स्तर बालक वर्ग
’प्रथम’- रजत, खेतापुर
’द्वितीय’- जसवंत, दाऊद सराय
बालिका वर्ग
’प्रथम’- नजरूम, दाऊद सराय
’द्वितीय’- रविता, खेतापुर
400 मीटर दौड़ जूनियर स्तर बालक वर्ग
’प्रथम’ – समीर ,खेतापुर
’द्वितीय’- राशिद ,दाऊद सराय
बालिका वर्ग
’प्रथम’- दीक्षा, खेतापुर
’द्वितीय’- शिवानी, खेतापुर
लंबी कूद में अनस व नजरुम ने बाजी मारी
लंबी कूद जूनियर स्तर बालक वर्ग में अनस दाऊद सराय व बालिका वर्ग में नजरुम दाऊद सराय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, ऊंची कूद जूनियर स्तर बालक वर्ग में नितिन दाऊद सराय व बालिका वर्ग में रविता खेतापुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक बालक वर्ग में समीर खेतापुर एवं बालिका वर्ग में नजरूम दाऊद सराय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जूनियर स्तर कबड्डी बालक वर्ग में जूनियर हाई स्कूल दाऊद सराय विजेता रहा तथा बालिका वर्ग में जूनियर हाई स्कूल खेतापुर विजेता रहा, प्राथमिक स्तर कबड्डी बालक व बालिका दोनों वर्गों में प्राथमिक विद्यालय पंजू सराय विजेता रहा, जूनियर स्तर बालिका वर्ग खो-खो प्रतियोगिता में जूनियर हाई स्कूल खेतापुर विजेता रहा, योग प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय शेखुपुरा इम्मा विजेता रहा ।
न्याय पंचायत स्तर की यह प्रतियोगिताएं ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अमरोहा राजदीप सिरोही के निर्देशन में संपन्न हुई।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष विकास चैहान, प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष विपिन चैहान ,नीरज चैहान, वरुण सिंह, प्रमोद कुमार, वरेश लाल ,विकास चैधरी, वीरेंद्र सिंह ,महेश कुमार, परवेज खान,मुअजज हसनैन, योगिंदर सिंह, शोभित, वंदना ,रजनी, पारुल शर्मा ,शमीम नाज ,मोहम्मद हनीफ, महेश यादव ,कासिम ,दुष्यंत सिंह आदि उपस्थित रहे।