डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
अमरोहा जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए अक्तूबर माह में माध्यमिक विद्यालयों में जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ 3 प्रतिभागियों को गंगा मेला तिगरी में जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
छात्र-छात्राओं को हर रोज करें प्रेरित
जिलाधिकारी उमेश मिश्र द्वारा अमरोहा जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत जिलाधिकारी अनेक बार बैठक भी कर आवश्यक दिशा निर्देश चुके हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जनपद भर के माध्यमिक विद्यालय में प्लास्टिक प्रयोग न करने हेतु अनेक जागरूकता कार्यक्रम अक्टूबर माह में चलाए जाएंगे। इस क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार द्वारा सभी विद्यालय को निर्देशित किया गया है कि विद्यालयों में प्रतिदिन प्रार्थना स्थल पर एक भिज्ञ अध्यापक द्वारा छात्र-छात्राओं को पॉलीथिन के प्रयोग न करने और न ही करने देने के लिए प्रेरित करना है।
टोली बनाकर करे जनजागरण
इस क्रम में 3 से 5 अक्टूबर तक विद्यालय स्तर पर विद्यालय के आसपास की बस्तियों में टोली बनाकर छात्रों के साथ अध्यापकों की रैली निकाली जाएंगी। स्लोगन और नाटक द्वारा पॉलिथीन के प्रयोग न करने हेतु छात्र छात्राओं के साथ आमजन को प्रेरित किया जाएगा। 10 अक्टूबर को विद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें ष्पॉलिथीन से पर्यावरण का प्रदूषणष् विषय पर छात्र छात्राओं अपने विचार लिखेंगे। 12 अक्टूबर को पेंटिंग प्रतियोगिता पॉलिथीन को नष्ट करना विषय पर आयोजित की जाएगी और 14 अक्टूबर को भाषण प्रतियोगिता पॉलिथीन को नष्ट करना है विषय पर आयोजित की जाएंगी
जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 21 अक्टूबर से
इसके उपरांत जिला स्तर पर राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा में 21 अक्टूबर को निबंध प्रतियोगिता, आई एम इंटर कॉलेज अमरोहा में 22 अक्टूबर को पेंटिंग प्रतियोगिता, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमरोहा में 24 अक्टूबर को भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और जनपद स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को गंगा मेला तिगरी में भव्य आयोजन में जिलाधिकारी उमेश मिश्र द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
जिविनि का सभी से शिरकत का आह्वान
जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सितंबर माह में हमारा पक्का संदेश प्लास्टिक मुक्त उत्तर प्रदेश विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित कराई जा चुकी है जिसमें जिला स्तर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अमरोहा की छात्रा दिव्यांशी प्रथम एवं अनुष्का सिंह द्वितीय तथा श्रीमती सुखदेवी इंटर कॉलेज, हसनपुर की छात्रा माननीय अग्रवाल तृतीय स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि जनपद घर में गांधी जयंती भी धूमधाम से मनाई जाएगी। इसके लिए सभी विद्यालयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अक्टूबर माह में प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत आयोजित किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों में सभी शिक्षक, छात्र छात्राएं बढ़ चढ़कर भाग लें।