डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
साहस डिग्री कालेज नौगावां सादात में “हिन्दी दिवस” बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए डाॅ. वन्दना रानी गुप्ता, प्राचार्या श्री हरिपाल शास्त्री स्मारक महाविद्यालय, फीना ने कहा कि हिन्दी को ‘राष्ट्रभाषा’ न बन पाने का कारण संवैधानिक तौर पर उसे स्वीकार न करना था।
हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाना जरूरी
अति विशिष्ट अतिथि डा.ॅ ललिता शुक्ला, प्राचार्या अमर सिंह मैमोरियल महाविद्यालय ,धनौरा ने कहा कि ‘ हिन्दी दिवस ‘ को बड़े उत्साह से मनाने का कारण उसको राष्ट्रीय स्तर पर “ राष्ट्रभाषा “ बनाने के प्रयास से है। यदि प्रयास सफल रहतें हैै। तभी यह राष्ट्रभाषा बन पाएगी। विशिष्ट अतिथि डा0 बीना शर्मा, वाणिज्य विभाग, जे0 एस0 हिन्दू महाविद्यालय, अमरोहा ने कहा कि हिन्दी राजभाषा के रूप में स्वीकार्य हो पायी है जबकि इसको महर्षि दयानन्द सरस्वती व राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने पूर्ण प्रयास किया तथा निरन्तर प्रयास जारी भी है प्रबंन्धक नदीम हसन अंसारी ने कहा हिन्दुस्तान की राष्ट्रभाषा हिन्दी होना नितान्त आवश्यक है।
प्राचार्य डाॅ. सुधांश शर्मा ने आभार जताया
कार्यक्रम में डा0 नुसरत, डा0 अशरफ, डा0 रूबीना खान, डा0 गीतांजली, डा0 सुनील कुमार, विनित, रोहित, लोकेश, निर्दोष तथा छात्र-छात्राओं में उज्जवल, राहुल, अंकित, सज्जाद हैदर, आदि ने अपने विचार रखे । संचालन डा0 सोनिया यादव ने किया तथा अंत में प्राचार्य डा0 सुधांश शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।