डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जेएस हिन्दू (पीजी) कालिज, अमरोहा के बीकाॅम आॅनर्स विभाग में कैरियर जागरूकता और कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. वीबी बरतरिया ने किया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डाॅ. मनीष टन्डन ने बताया कि छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए एवं रोजगारक शिक्षा के उद्देश्य को पूरा करने के लिए व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करने की भी आवश्यकता है।
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों को व्यवहारिक शिक्षा प्रदान करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों से विशेषज्ञों को विभाग में आमन्त्रित किया जाएगा। आज सर्वप्रथम बैंकिंग क्षेत्रों में नई चुनौतियों एवं नये-नये अवसर के सम्बन्ध में जानकारी के लिए एक्सिस बैंक के सौरभ शर्मा को बुलाया गया। सौरभ शर्मा ने बड़े ही सरल शब्दों में बैंकिग सर्विस, बैंकों में संचालित होने वाले विभिन्न खातों, रिजर्व रैपो रेट, नकद तरलता अनुपात आदि विषयों के सम्बन्ध में जानकारी दी।
कार्यक्रम के अन्त में सौरभ को विभाग की तरफ से प्राचार्य डा.ॅ वीबी बरतरिया ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर डाॅ. कपिल भारद्वाज, डाॅ. अमित माहेश्वरी, डाॅ. अनिल रायपुरिया आदि उपस्थित रहे।