डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
20 सितंबर को जेएसहिन्दू स्नातकोŸार महाविद्यालय, अमरोहा के बीबीए विभाग में एक्टिविटी दिवस मनाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने वेस्ट मैटिरियल से वर्किंग माॅडल बनाए। उन्होंने माॅडल के माध्यम से अमरोहा शहर को स्वच्छ बनाने की सीख दी। इसके अलावा रेन वाटर हार्वेस्टिंग और हार्डयूलिक पार्किंग के माॅडल भी पेश किए गए।
छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया
इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रबन्ध समिति के मंत्री गिरीश चन्द्र अग्रवाल एवं प्राचार्य डाॅ. वीबी बरतरिया ने किया।छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को देखकर प्रोत्साहन राशि देकर छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।
विभागाध्यक्ष मयंक अरोड़ा ने कहा कि बीबीए एक प्रोफेशनल कोर्स है और इन कोर्सो में इस तरीके के कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिससे बच्चो को अपनी प्रतिभा दर्शाने का मौका मिलता है। कार्यक्रम में सलमान अख्तर, श्रीमती निधि अग्रवाल ने अहम भूमिका निभायी। डाॅ. अनिल रायपुरिया, डाॅ. बीना रुस्तगी डाॅ. वीर वीरेन्द्र सिंह, डाॅ. मनन कौशल एवं डाॅ. हरेन्द्र कुमार के साथ अन्य पूरा स्टाफ मौजूद रहा।