डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
मैढ़ क्षत्रिय सोनार समाज सेवा समिति की बैठक में आगामी 9 अक्टूबर को होने वाले वार्षिक परिचय सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्नान किया गया।
संगठन की मजबूती पर बल
बैठक में बोलते हुए अध्यक्ष रोहिताश कुमार वर्मा ने कहा कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 9 अक्टूबर को दशहरा से अगले दिन होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक तादात में पहुंचकर आपसी एकता का परिचय दें। हमें समाज में ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित करना है जिन्होंने समाज के लिए अग्रणी कार्य किया हो या जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में रहते हुए समाज को दिशा देने का काम किया है।
9 अक्टूबर को होगा प्रतिभा सम्मान समारोह
इस मौके पर बोलते हुए कोषाध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि समाज के ऐसे प्रतिभावान छात्र-छात्राएं जिन्होंने हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, स्नातकोत्तर या अन्य व्यवसायिक कोर्सो में 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं, को समाज की ओर से ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। संरक्षक रमेश चन्द्र वर्मा ने कहा कि समाज के कल्याण के लिए लोग एकजुट हो जाएं तभी समाज तरक्की कर सकेगा। इस दौरान आगामी 9 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। 15 सितम्बर को गजरौला में सभा करने का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर मुख्य रूप से मास्टर भारत सिंह, रामचन्द्र वर्मा, राजेन्द्र सिंह, महेश वर्मा, सुनील कुमार वर्मा, नत्थू सिंह वर्मा, संजय वर्मा, अशोक कुमार वर्मा, धर्मेन्द्र सिंह वर्मा, ब्रहमानंद वर्मा, सुशील वर्मा, बबलू वर्मा, अमरीश वर्मा, दीपक वर्मा आदि मौजूद रहे।