डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
28 सितंबर को जेएस हिन्दू इण्टर कॉलेज अमरोहा में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के समापन के अवसर पर शासन के आदेशानुसार तथा जिला विद्यालय निरीक्षक अमरोहा रामाज्ञा कुमार के दिशा निर्देशन में जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सुखदेवी कॉलेज हसनपुर की नंदिनी प्रथम
प्रतियोगिता में जनपद भर से लगभग 20 विद्यालयों के 60 से अधिक छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें श्रीमती सुखदेवी इण्टर कॉलेज हसनपुर की कु. नंदिनी वर्मा ने प्रथम, आईएम इण्टर कॉलेज अमरोहा के आमिर ने द्वितीय तथा शर्मा देवी इण्टर कॉलेज अमरोहा व श्रीमती सुखदेवी इण्टर कॉलेज की दो छात्राओं क्रमशः कु. यशी तथा कु. शीतल से संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मंडलीय प्रतियोगिता एक अक्टूबर को मुरादाबाद में
कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. जीपी सिंह ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वालांे को आशीर्वाद दिया तथा विजयी छात्र-छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दी। विजयी छात्र-छात्राएं मण्डल स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में एक अक्टूबर 2019 को राजकीय इण्टर कॉलेज मुरादाबाद में प्रातः 10 बजे प्रतिभाग करेंगे।
निर्णायक मंडल
निर्णायक मंडल में कुन्दन मॉडल इण्टर कॉलेज के आलोक यादव, आईएम इण्टर कॉलेज के अफजाल मोहम्मद तथा जेएस इण्टर कॉलेज के डॉ. शिवशंकर यादव थे। प्रतियोगिता का संचालन डॉ. वीके शुक्ल तथा श्री विनोद कुमार गुप्ता ने किया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर डॉ. राजवीर सिंह यादव, श्रीमती इल्यास, कु. भावना, श्रीनारायण यादव, रेणु माथुर, सतीश चंद्र, कपिल सिंह, शिफा नकवी, स्वर्णिका रस्तोगी, फात्मा खातून, रेखा, नाहिद बानो, राकेश सिंह आदि उपस्थित रहे।