डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षक सम्मान बचाओ पंच लाइन के साथ 5 सितंबर को बीएसए कार्यालय के गेट के समक्ष धरना दिया गया।
सरकार शिक्षकों में भय पैदा कर रही
इस मौके पर जिलाध्यक्ष और प्रांतीय एकाउंटेट यशपाल सिंह ने कहा कि जिस सरकार को बनाने मंे शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वही सरकार तरह-तरह के एप बनाकर शिक्षकों में भय पैदा कर रही है। सरकार को शिक्षकों की मांगांे को पूरा करना चाहिए।
शिक्षक दिवस को शोषण दिवस बनाया
संघ के संरक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवा. शिक्षक श्योनाथ सिंह ने कहा कि शिक्षक दिवस शिक्षकों के सम्मान का दिन है लेकिन सरकार ने इसे शोषण और उत्पीड़न दिवस बना दिया है। इसलिए सम्मान बचाने के लिए शिक्षकों को धरने पर बैठना पड़ा है।
शिक्षकों को बहुउद्देश्यीय कर्मी बना दिया
उर्दू बीटीसी संघ के जिलाध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि सभी संगठन एकजुट होकर प्रेरणा एप होने तक विरोध करते रहें।
जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने कहा कि शिक्षण के अलावा शिक्षकों से बीएलओ, जनगणना आदि के कार्य करना उचित नहीं है। शिक्षकों को बहुउद्देश्यीय कर्मी बना दिया गया है।
शिक्षिकाओं और बालिकाओं की निजता को खतरा
एससीएसटी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वरन सिंह ने कहा कि प्रेरणा एप से शिक्षिकाओं और बालिकाओं की निजता को खतरा है। अंतरजनपदीय शैक्षिक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह सुमेर ने कहा इस एप के गंभीर परिणाम होंगे।
इन्होंने भी विचार व्यक्त किए
इस मौके पर कई एबीआरसी और एनपीआरसी ने इस्तीफे भी दिए। इस मौके पर कुलदीप त्यागी, होमपाल सिंह, विपिन चैहान, संजीव कुमार, अरविंद सिरोही, प्रदीप भाटी, रेखा रानी, हीरा सिंह, योगेंद्र कुमार, अरूण कुमार, सोम सिंह, भारत सिंह, निकहत परवीन, जितेंद्र कटारिया, नीरज चैहान, इनाम, मधुलता श्रीवास्तव, गुलनाज, धर्मेद्र शर्मा, अनुज पोसवाल, वसीम अहमद, फसाहद खान, संजीव सिरोही, डाॅ. पृथ्वी सिंह, अर्पित खंडेलवाल आदि ने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता तनवीर सिंह ने की। संचालन जिला मंत्री मुकेश चैधरी ने किया।