डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
बार एसोसिएशन जनपद अमरोहा के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही अधिवक्ताओं के गुटों ने मीटिंगे करनी शुरू कर दी हैं । जहां एक गुट का कहना है कि बार एसोसिएशन की छवि को सुधारने की और उसकी प्रतिष्ठा बढ़ाने की सख्त जरूरत है । ऐसे में उसका अध्यक्ष व सचिव भी बेदाग छवि वाले उम्मीदवार को चुनना चाहिए ।
कुछ अधिवक्ताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं
जनपद न्यायालय स्थित अधिवक्ता विजय सिंह के चेंबर पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मनु शर्मा एडवोकेट ने कहा कि बार एसोसिएशन जनपद अमरोहा का वार्षिक चुनाव कार्यक्रम घोषित हो चुका है । अधिवक्ताओं की मतदाता सूची भी जारी की जा चुकी है । लेकिन कुछ अधिवक्ताओं के नाम उस मतदाता सूची में शामिल नहीं किए गए है । जबकि वह गत वर्षों की मतदाता सूची में मतदाता बनाए गए थे । साथ ही उनके सीओपी नंबर भी मौजूद हैं और वह बार के नियमित सदस्य भी हैं ।
मतदाता सूची को भी दुरुस्त करने की आवश्यकता
ऐसे में मतदाता सूची को भी दुरुस्त करने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन एक प्रतिष्ठित संस्था है जिसका प्रतिनिधित्व बेदाग छवि वाले लोगों को ही मिलना चाहिए । दिनेश सिंह एडवोकेट ने कहा कि कुछ दागी छवि के अधिवक्ता भी बार के प्रतिष्ठित पदों की उम्मीदवारी में लगे हैं । उनसे सचेत रहने की सख्त जरूरत है। बैठक की अध्यक्षता मनु शर्मा ने की जबकि संचालन राहुल महेश्वरी ने किया ।
इस मौके पर मौजूद रहे
बैठक में मुख्य रूप से विजय सिंह, दिनेश सिंह, भगवानदास चैहान, सचिन गुप्ता, देशराज सैनी, संजीव कुमार, कावेद्र सिंह, वीर सिंह, रिशु दीक्षित, सचिन जैन, देवेंद्र सिंह, ईश्वर सिंह बॉबी, हरजीत सिंह छाबड़ा, विनोद खांडेवाल, परम सिंह सैनी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे ।