डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जेएस हिन्दू (पीजी) कालेज में संस्थापक दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कहा कि शिक्षा और चिकित्सा ही समाज की तरक्की के मंत्र हैं।
साहू जगदीश ने समाज को नई दिशा दी
उन्होंने कहा कि 10 अक्टूबर सन् 1898 को अमरोहा में जन्मे श्रद्धेय साहू जगदीश सरन जी सच्चे अर्थों में निष्काम कर्मयोगी थे। वे आजीवन लोकोपकार के लिए, विशेषकर शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित रहे। ऐेसे महापुरुष निश्चय ही समाज को एक नई दिशा देते हैं, और हमारा पथ उज्ज्वल बनाते हैं।
जीवन भर शिक्षा का प्रचार-प्रसार किया
संस्थापक दिवस समारोह में प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार अग्रवाल ने साहू जी को नमन करते हुए कहा कि न केवल यह महाविद्यालय, वरन् जे0एस0 हिन्दू इंटर कालेज सहित नगर की अन्य अनेक संस्थाएं साहू जी के बहुमूल्य योगदान की गौरवगाथा गा रही हैं। इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के मंत्री गिरीश चन्द्र अग्रवाल ने साहू जी को जीवन भर शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित साधक की संज्ञा देेते हुए कहा कि साहू जी को अमरोहा से हटाकर अमरोहा की कल्पना नहीं की जा सकती।
संस्थापक दिवस समारोह में किसान ट्रस्ट, नई दिल्ली के मैनेजिंग ट्रस्टी भोलाशंकर शर्मा ने कहा कि महान आत्माएं समाज में अपनी अमिट छाप छोड़ती हैं, उन्हीं में से एक दिव्य आत्मा थे श्री साहू जगदीश सरन जी, जिन्होंने समाज के लिए जो अनुकरणीय कार्य किया, वह सदैव याद किया जाएगा।
जेएस कालेज क्षेत्र का गौरव
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. वीबी बरतरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्रद्धेय साहू जी के योगदान के कारण ही आज यह महाविद्यालय पूरे क्षेत्र का गौरव है। यहां से शिक्षा प्राप्त असंख्य होनहार छात्र-छात्राएं आज देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी शानदार दस्तक दे रहे हैं।
यज्ञ का भी हुआ आयोजन
इस अवसर पर श्रद्धेय साहू जी की धेवती श्रीमती कामिनी कौशल भी विशेष रूप से उपस्थित थीं। इससे पूर्व यज्ञ हुआ। इसमें महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष-रमेश कुमार अग्रवाल, मंत्री- गिरीश चन्द्र अग्रवाल, राजनाथ गोयल, विनय प्रकाश आर्य आदि मुख्य यजमान रहे। डा.ॅ के गोपाल अरोड़ा, डाॅ. पीके जैन व अनिल जग्गा आदि ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर राजेन्द्र कुमार जैन, कोषाध्यक्ष हरीश अरोड़ा, उपमंत्री संजय मालीवाल, योगेश जैन, सौरभ जैन, अमित जैन, योगेश अग्रवाल, हेतराम सागर, नत्थू सिंह, डाॅ. संजय शाही, डाॅ. अनिल रायपुरिया, डाॅ. बीना रुस्तगी, डाॅ. एसके सिंह, डाॅ. मनन कौशल, डाॅ. दीपक अग्रवाल, डाॅ. वीर वीरेन्द्र सिंह, डाॅ. सौरभ अग्रवाल, डाॅ. पवन गेरा, डाॅ. बबलू सिंह, डाॅ. संयुक्ता चैहान, डाॅ. मनमोहन सिंह, डाॅ. आभा सिंह, डाॅ प्रदीप कुमार, डाॅ. रश्मि गुप्ता, डाॅ. नवनीत विश्नोई, डाॅ. विकास मोहन श्रीवास्तव, डाॅ. अमित भट्नागर, राहुल मोहन माहेश्वरी, डा. ज्ञानेन्द्र सिंह, अतुल अग्रवाल, डाॅ. गीतेश अग्रवाल व मयंक अरोड़ा आदि सहित प्रबन्ध समिति एवं साधारण सभा के सदस्यगण, गणमान्य नागरिक, प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी व छात्र-छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश कुमार अग्रवाल ने की तथा संचालन डाॅ अशोक कुमार रुस्तगी ने किया। अन्त मंे प्राचार्य डाॅ. वीबी बरतरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।