डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
अमरोहा में तीन दिवसीय 70 वीं मण्डलीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताएं 19 अक्टूबर से शुरू हुई। प्रतियोगिता का उदघाटन कैबिनेट मंत्री चेतन चैहान ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेलों का तेजी से व्यावसायीकरण हो रहा है। ऐसे में खेलों में भविष्य को लेकर अपार संभावनाएं हैं। नौकरियों में दो प्रतिशत आरक्षण है, जिसमें खिलाड़ी आसानी से नौकरी पा सकते हैं।
रंगारंग प्रस्तुति से मन मोहा
अमरोहा के मिनी स्टेडियम में मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाए गए। उन्होंने विधिवत खेलों के शुभारंभ की घोषणा की। स्कूली छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर आधारित सांस्कृतिक मनमोहक कार्यक्रम पेश किए। इसके साथ ही नन्हें मुन्ने बच्चों ने सामुहिक पीटी प्रस्तुत की। उदघाटन अवसर पर आठ सौ मीटर की दौड़ को मुख्य अतिथि ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
दौड़ में बिजनौर के आकाश ने सभी को पछाड़ा
दौड़ में बिजनौर जिले के आकाश कुमार प्रथम, अमरोहा के अर्जुन सिंह द्वितीय और संभल जिले के महेंद्र पाल मौर्य तृतीय स्थान पर रहे। जिन्हें कैबिनेट मंत्री ने मैडल, प्रमाण पत्र और नकद पांच-पांच सौ रुपए देकर सम्मानित किया।
जिविनि रामाज्ञा कुमार ने सभी का आभार जताया
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री चेतन चैहान ने प्रधानमंत्री के फिट इंडिया अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार गांव गांव खेलों को बढ़ावा दे रही है ताकि देश का हर नागरिक स्वस्थ हो और एक शक्तिशाली देश का निर्माण किया जा सके। डीआईओएस रामाज्ञा कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में मुरादाबाद मण्डल के सभी पांच जिलों मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, संभल और अमरोहा के बेसिक और माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम में उप मण्डलीय शिक्षा निदेशक ज्योति प्रसाद, डीआईओएस मुरादाबाद प्रदीप कुमार द्विवेदी, डीआईओएस संभल मनोज कुमार आर्य सहित जिलेभर के स्कूलों के प्रधानाचार्य वो व्यायाम शिक्षक व बच्चे मौजूद रहे।