डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
22 अक्टूबर 2019 को जेएस हिन्दू (पीजी) कालिज, अमरोहा में बीकामॅ आनर्स विभाग के तत्वावधान में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिए एक फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के मंत्री गिरीश चन्द्र अग्रवाल ने किया। इसमें समर्थ खुराना को मिस्टर फ्रेशर चुना गया।
रंगारंग प्रस्तुति ने मन मोहा
सर्वप्रथम कार्यक्रम के आरम्भ में गणेश वन्दना पर मत्या ने नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही छात्र-छात्राआंे ने देश की एकता एवं अखण्डता पर लघु नाटिका प्रस्तुत करके कार्यक्रम सभागार में उपस्थित सभी को वीर रस के भाव से ओत-प्रोत कर दिया। अमन, कार्मिक, समर्थ अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत हास्य लघु नाटिका ने भी सभी लोगों को खूब गुदगुदाया, कनु एवं गरिमा ने भी अपने नृत्य प्रस्तुति से कार्यक्रम में समां बाँधा। साथ ही नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के मध्य विभिन्न प्रतियोगितायंे कराकर मिस्टर फ्रेशर समर्थ खुराना और मिस फ्रेशर अनुभा पाण्डेय को चुना गया। जिन्हें विभागाध्यक्ष डाॅ. मनीष टन्डन एवं प्राचार्य डाॅ. वीबी बरतरिया ने ताज पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी नव प्रवेषित छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मालित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा को महत्ता बताते हुए जैनब ने एक भाषण प्रस्तुत किया।
सर्वांगीण विकास में मदद मिलतीः प्राचार्य डाॅ. वीबी बरतरिया
इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. वीबी बरतरिया ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है। कार्यक्रम के अन्त में विभागाध्यक्ष डाॅ. मनीष टन्डन ने सभी सम्मनित अतिथियों को एक लघु नाटिका दिखाकर सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन महक, उमामा, इशिका एवं समर्थ ने संयुक्त रूप में किया। इस अवसर पर डाॅ. कपिल भारद्वाज, डाॅ. अमित0 डाॅ. अनिल रायपुरिया, मयंक, डा. गीतेश अग्रवाल, दीपेश, अंजुला, अपूर्वा, यश, अदीबा, हर्ष आदि छात्र/ छात्रायें उपस्थित रहे।