डाॅ़ दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सनशाइन न्यूज)
समाजसेवी और ब्लू बर्डस इंटरनेशनल स्कूल धनौरा के चैयरमेन राहुल अग्रवाल ने कहा कि नारी शिक्षा के प्रचार-प्रयार में आर्यसमाज का अतुलनीय योगदान है।
दयानंद ने राष्ट्र को एक सूत्र मंे पिरोने का काम किया
यह विचार उन्होंने अमरोहा में आर्य समाज के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।
उन्होंने पत्नी श्रीमती राखी अग्रवाल संग 31 कुंडीय विश्व कल्याणयज्ञ में आहूति देकर सभी का खुशहाली व सुख चैन की कामना की। इस अवसर पर आयोजित राष्ट्र रक्षा सम्मेलन में कहा कि राहुल अग्रवाल ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना कर राष्ट्र को एकसूत्र मंे पिरोने का काम किया। उनके नारी उत्थान के कार्य प्रशंसनीय है।
आर्य समाज अंधविश्वासों पर चोट करता
अध्यक्षता करते हुए प्रधान नत्थू सिंह आर्य ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती उन महान संतों में अग्रणी हैं जिन्होंने देश में प्रचलित अंधविश्वास, रूढ़िवादिता, विभिन्न प्रकार के आडंबरों का विरोध किया। मंत्री अभय आर्य ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती जी ने महानग्रंथ ‘सत्यार्थ प्रकाश’ की रचना की। उन्होंने ही सभी को वेदों की ओर चलने के लिए प्रेरित किया । उनके ग्रंथों के अध्ययन से पता चलता है कि उन्हें प्राचीन भारत की संस्कृति से अटूट लगाव था। कार्यक्रम मेंशैलेष मुनि सत्यार्थी, स्वामी अखिलानंद सरस्वती ने वेदों के महत्व पर रोशनी डाली। वहीं भेजनोपदेशक संदीप आर्य ने भजन प्रस्तुत कर समा बांध दिया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर कोषाध्यक्ष सुभाष दुआ, विनय प्रकाश आर्य, हरिश्चंद्र आर्य, डाॅ. जीपी सिंह, हेतराम सागर, डाॅ. अशोक आर्य, राजनाथ गोयल, विशाल गोयल, कुवंर विनीत अग्रवाल, आर्येन्द्र आर्य, सुरेश विरमानी, संदीप आर्य, सलिलनाथ गोयल, जय प्रकाश, मुकेश अग्रवाल, मुकेश सागर, कौशल रस्तौगी, दिनेश चन्द, रवि प्रकाश, अश्वनी खुराना, डाॅ. अनिल रायपुरिया, शिवम, मनोहर लाल आर्य, ऊषा आर्या, अंजू आर्या, तूलिका आर्या, सुप्रिया खुराना, डाॅ. शिवानी गोयल, आशा आर्या, मधु खुराना आदि मौजूद रहे। संचालन करते हुए मंत्री अभय आर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।